युवराज सिंह ने 2007 टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी को लेकर कही ये बात…

भारत ने 24 सितंबर 2007 को जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान को फाइनल में मात दे पहले टी20 विश्व कप को अपने नाम किया था। इस मैच में गौतम गंभीर ने 54 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली थी। वहीं इरफान पठान और आरपी सिंह  ने तीन-तीन विकेट लिए थे।

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह  ने कहा है कि,” 2007 टी20 विश्व कप के फाइनल में रोहित शर्मा की पारी बेहद खास थी, जिसे अधिकतर लोग भूल जाते हैं।”

युवराज ने कहा,” गौतम और इरफान का फाइनल शानदार रहा था. इसलिए मुझे लगता है कि वह संयुक्त प्रयास था. हां, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने दो अहम पारियां खेली थीं, जिससे हमें आगे आने में मदद मिली थी. ”

युवराज ने कहा कि लोग हमेशा फाइनल में रोहित शर्मा की पारी को भूल जाते हैं. उन्होंने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए थे और भारत के स्कोर को 150 के पार ले गए थे. अपनी पारी में उन्होंने कुछ चौके और एक छक्का मारा था.

बता दें कि युवराज सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में युवराज सिंह ने बीसीसीआई को निशाने पर लेते हुए कहा था कि वह एक बेहतर विदाई के हकदार थे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button