यूपी- इस 6 साल के लड़के ने किया ऐसा काम, दर्ज हुआ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम

6-year-old boy named Guinness Book of World Records:- अर्जुन ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के दो रिकॉर्ड तोड़ कर यह कारनामा कर दिखाया है।

6-year-old boy named Guinness Book of World Records:-

वाराणसी के छह साल के अर्जुन ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के दो रिकॉर्ड तोड़ कर अपना नाम दर्ज करवाया है।

इन दोनों रिकॉर्ड के टूटने के बाद अर्जुन पूरे वाराणसी की आंखों का तारा बन गया है

बड़े, बुजुर्ग और महिलाएं सब अर्जुन की तारीफ कर रही हैं।

अर्जुन द्वारा तोडे गए रिकोर्ड और उनका इतिहास

पहला रिकोर्ड

  • जोसेफ मैकग्रेइल-बेटुप, ऑस्ट्रेलिया के कैपिटल टेरिटरी कैनबरा में
  • इन्होंने 17 नवम्बर 2019 को 18 मी दूरी से 40 सेमी लक्ष्य में 10 तीरों को शूट करने का था
  • समय 1 मिनट 0.03 सेकंड था।जिसको अर्जुन ने 48.63 सेकेण्ड में पूरा किया।

दूसरा रिकार्ड

अमेरिका के माइक ट्रोना ने रोलर स्केटिंग पर तीरंदाज़ी करते हुए सबसे अधिक स्कोर बनाने का रिकार्ड 2 अगस्त 2000 किया था।

इसमें रोलर स्केटिंग करते हुए एक मिनट मे 120 मीटर की दूरी तय करनी होती है

अयोध्या- हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा के बाद पीएम मोदी ने आरती में डाले थे इतने रुपए….

हर 20 मीटर पर रखे हुए पाँच 40 सेंटीमिटर के लक्षण को भेदना होता है।

अभी तक का सबसे अधिक स्कोर 20 का है ,जिसको अर्जुन ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 32 स्कोर प्राप्त किए।

यहां आपको बताते चलें कि वाराणसी से 6 साल के अर्जुन ने यह कारनामा कोई राजपुर के संत अतुल आनंद कान्वेंट स्कूल के इंडोर स्टेडियम में पूरा किया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button