यूपी चुनाव: मोदी का विपक्षियों पर हमला, BSP को बताया ‘बहनजी संपत्ति पार्टी’

जालौन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड को देश के सबसे पिछड़े इलाकों में से बताते हुए एसपी और बीएसपी को इसका कसूरवार बताया। विरोधी पार्टियों पर करारा हमला बोलते हुए मोदी ने बीएसपी को ‘बहनजी संपत्ति पार्टी’ करार दिया।

जालौन के उरई में अपनी चुनावी रैली में मोदी ने कहा, ‘परमात्मा ने बुंदेलखंड को सबकुछ दिया है लेकिन दुर्भाग्य से आप ने राज्य में ऐसी सरकारें बनाई है जिन्होंने आपको तबाह कर दिया। यूपी की हालत खराब है और इसमे भी सबसे खराब बुंदेलखंड का है। एसपी कांग्रेस बीएसपी ने बुंदेलखंड को तबाह कर दिया। ये सभी एक ही थैले के चट्टे बट्टे हैं। बुंदेलखंड को तय करना होगा कि इस चक्कर से निकलना है कि नहीं।’

पीएम ने नोटबंदी के बाद एसपी-बीएसपी पर हमला करते हुए कहा, ‘ नोटबंदी के बाद जब मैंने कालेधन का हिसाब मांगा तो सब एक हो गए। सपा-बसपा-कांग्रेसी सब एक हो गए। अगर नोटबंदी की घोषणा पहले ही कर देता तो लूटने वाले लूट के चले जाते। उनको नोटबंदी से परेशानी इसलिए है क्योंकि तैयारी करने का मौका नहीं मिला। अब तो BSP का नाम ही बदल गया है, अब वह ‘बहनजी संपत्ति पार्टी’ बन गई है।

मोदी ने कहा, ‘मुझे 1992 के बाद यहां आने का मौका मिला। आपने सभी दलों को परख लिया। वे 70 साल में पानी तक नहीं दे पाए। मैं आपसे अपील करता हूं कि पूरे बुंदेलखंड से इन्हें चुन चुन कर साफ कर दीजिए। यहां की स्थिति ठीक करने के लिए दिल्ली के साथ ही लखनऊ का इंजन भी भाजपा को सौंपना होगा। बुंदेलखंड विकास मंच का निर्माण होगा और उसकी निगरानी की जाएगी। यहां की भूमि में यूपी का भाग्य बदलने की क्षमता है।’

उन्होंने कहा, ‘यहां पर भू माफियों और अवैध ठेकेदारों का आतंक है जिन्हें सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है। बीजेपी सत्ता में आई तो हम संपदा को बचाने के लिए सैटेलाइट का प्रयोग करेंगे। अवैध रूप से खनन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मुहिम चलाई जाएगी। स्पेशल सेल बनाया जाएगा। आरोपियों को जेल में डाला जाएगा।’

पीएम ने बुंदेलखंड और राज्य की खराब स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, ‘प्राथमिक शिक्षा और प्रति व्यक्ति आय के मामले में यूपी टॉप 20 में भी नहीं है। बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। एसपी या बीएसपी की सरकार बनने पर यहां के थाने पार्टी कार्यालय बन जाते हैं।’

मोदी ने बुंदेलखंड की के लिए अपना विजन बताते हुए गुजरात के कच्छ का उदाहरण दिया और कहा कि उसी तर्ज पर यहां विकास किया जाएगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button