यूपी में 10 IPS अफसरों का तबादला, प्रशांत कुमार बने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

प्रशांत कुमार यूपी के नए एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. मेरठ जोन के एडीजी रहे प्रशांत कुमार यूपी के नए एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) बनाए गए हैं. आईपीएस राजीव सभरवाल को एडीजी मेरठ जोन नियुक्त किया गया है. वहीं, लक्ष्मी सिंह लखनऊ जोन की आईजी नियुक्त की गई हैं. बीके सिंह को पीएसी के साथ एडीजी सुरक्षा का प्रभार मिला और आईजी रेंज लखनऊ एस के भगत गृह विभाग में सचिव बने. इसके अलावा प्रदेश में 5 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया गया है.

list1_052620082404.pngअधिकारियों के तबादले की लिस्ट

इससे पहले योगी सरकार ने अधिकारियों के तबादले को लेकर एक आदेश जारी किया था. आदेश के मुताबिक, सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी थी. इसमें आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस समेत सभी कर्मियों के ट्रांसफर पर रोक शामिल हैं. 2020-2021 में कोरोना महामारी के चलते अग्रिम आदेशों तक तबादले पर रोक लगाया गया है.

list2_052620082440.png

आदेश में कहा गया था कि वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी के चलते अग्रिम आदेश तक ट्रांसफर पर रोक रहेगी. इसके अलावा सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट), मृत्यु, बीमारी, प्रोन्नति (प्रमोशन), त्यागपत्र (इस्तीफा), निलंबन, बर्खास्तगी से खाली पदों को अनुमोदन लेकर ही मिलेगी तैनाती.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button