राधिका मदान ने रिया चक्रवर्ती के साथ हो रहे “अमानवीय” व्यवहार का कुछ इस तरह किया विरोध

टीवी सीरियल और फिल्मों में कदम रखने वाली अभिनेत्री राधिका मदान हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर अपने विचार रखे है। राधिका मदान ने कहा है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें टीवी से फिल्मों में एक सफल बदलाव के लिए प्रेरित किया था, लेकिन वह रिया चक्रवर्ती के साथ हो रहे “अमानवीय” (क्रुर या सख्त) व्यवहार का भी विरोध करती हैं।

राधिका मदान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक पोस्ट लिखा,”सुशांत वह एक्टर हैं जिन्हें मैंने टीवी से फिल्मों तरफ जाते देखा है. उन्होंने मुझे इसकी प्रेरणा दी है और जब भी मैं उनके बारे में सोचती हूं तो मेरे दिल दुखता है. निश्चित तौर पर मैं लेकिन सुशांत के लिए न्याय चाहती हूं लेकिन अन्य शख्स(रिया) के साथ अमानवीय व्यवहार देखकर मेरा दिल यह दुखता है जबकि वह अभी तक दोषी करार नहीं हुई है.”

राधिका आगे लिखा,”जो लोग सोच रहे हैं कि रिया की गिरफ्तारी से सुशांत को न्याय मिल गया है… तो आपको बता दूं कि वह अभी उन आरोपों में गिरफ्तार नहीं हुई है जो मीडिया या सुशांत के वकील लगा रहे हैं. न्याय मिलना अभी बाकी है और मुझे उम्मीद है कि यह निष्पक्षता के साथ मिलेगा.”

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button