लखनऊ : मुख्यमंत्री से निजी अस्पताल के खिलाफ लापरवाही की शिकायत

 

राजधानी लखनऊ में निजी अस्पतालों की मनमानी नहीं रुक रही।

जगत नारायण रोड स्थिति निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

वहीं परिवारीजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।

  • पीडि़त परिवारीजनों ने मुख्यमंत्री एवं सीएमओ से मामले की शिकायत की है।
  • पहली सितंबर को ब्लड प्रेशर और शुगर की शिकायत के बाद डालीगंज स्थित हसनगंज निवासी अरविन्द ने पत्नी गीता पांडेय (56) को गोलागंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
  • पति का आरोप है कि डॉक्टर मरीज के इलाज की जानकारी तक नहीं दिए।
  • मरीज की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी।
  • कोरोना जांच कराने की गुजारिश भी की।
  • लेकिन अस्पताल प्रशासन जांच कराने को राजी नहीं हुए।

फिर कोविड कंट्रोल रूम को पूरी जानकारी दी। नमूना लेने के लिए टीम ने आने की जानकारी दी।

 

  • संक्रमण की दशा में अस्पताल की यूनिट बंद होने के डर से कोरोना जांच नहीं कराई गई। पांच दिन के इलाज पर करीब दो लाख रुपये वसूल लिए।
  • शुल्क संबंधी सभी रसीदें भी नहीं दी। पांच सितंबर को इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई।
  • पति ने मामले की जांच की मांग की है।
  • इस संबंध में मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और सीएमओ को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा वजीरगंज पुलिस को भी पत्र सौंपा है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button