लखनऊ : कोरोना संक्रमण से वन विभाग के अधिकारी डा. प्रभाकर दुबे तथा पूर्व एमएलसी नसीब पठान का निधन

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण जानलेवा होता जा रहा है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सामाजिक वानिकी डा. प्रभाकर दुबे तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व एमएलसी नसीब पठान ने रविवार को लखनऊ में कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।

डॉ. प्रभाकर दुबे करीब एक हफ्ते से कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित होने के कारण संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती थे। शनिवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। वन विभाग में महात्मा के नाम से विख्यात डा. प्रभाकर दुबे के निधन से वन महकमा स्तब्ध है।

महात्मा नाम उनके साथियों ने ही उनके सादे जीवन, काम के प्रति समर्पण व ईमानदारी को देखते हुए दिया था। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सामाजिक वानिकी डा. प्रभाकर दुबे ऐसे व्यक्ति थे। जिन्होंने अपने व्यवहार के दम पर वरिष्ठ हो या कनिष्ठ सभी दिल जीता था। उनकी सरलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अपने कनिष्ठों को भी कई बार सर कहकर ही बुलाते थे। उन्होंने कभी कनिष्ठों को अपशब्द नहीं कहे। उनके जाने से आज पूरा वन महकमा स्तब्ध है। उनकी याद में हरेक की आंखें नम हैं। सभी को लग रहा है कि उनका बेशकीमती हीरा अब उनसे छिन गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button