लखनऊ जिले में धान खरीद के लिए कुल 16 केन्द्र बने

Total 16 centers procurement paddy Lucknow district : जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने बताया कि दिनांक 31 जुलाई 2020 के क्रम में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद हेतु जनपद-लखनऊ में खाद्य विभाग की विपणन शाखा के 08 एवं पी0सी0एफ0 के 08 कुल 16 धान क्रय केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है कि शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण कराकर धान क्रय नीति 2020-21 के अनुसार धान क्रय करना प्रारम्भ करें।

Total 16 centers procurement paddy Lucknow district

  • जानिये कहां होंगे खरीद क्रय केंद्र
  • उन्होंने बताया कि तहसील का नाम-सदर,
  • ब्लॉक का नाम-नगर पंचायत,काकोरी,
  • संस्था का नाम- खाद्य विभाग (विपणन शाखा),
  • प्रस्तावित क्रय केन्द्र का नाम- नवीन मण्डी स्थल (सीतापुर रोड़),
  • काकोरी (पी0डी0एस0 केन्द्र काकोरी),
  • तहसील का नाम-बक्शी का तालाब,
  • ब्लॉक का नाम- बक्शी का तालाब,
  • संस्था का नाम- खाद्य विभाग (विपणन शाखा),
  • प्रस्तावित क्रय केन्द्र का नाम- बक्शी का तालाब (पी0डी0एस0 केन्द्र बक्शी का तालाब),
  • तहसील का नाम-मलिहाबाद,
  • ब्लॉक का नाम- मलिहाबाद,
  • माल, संस्था का नाम- खाद्य विभाग (विपणन शाखा),
  • प्रस्तावित क्रय केन्द्र का नाम- मलिहाबाद (पी0डी0एस0 केन्द्र मलिहाबाद),
  • तहसील का नाम- मोहनलालगंज, ब्लॉक का नाम- मोहनलालगंज,
  •  संस्था का नाम-खाद्य विभाग (विपणन शाखा), प्रस्तावित क्रय केन्द्र का नाम- मोहनलालगंज (उपमण्डी मोहारीकला)
  • , गोसाईगंज (पी0डी0एस0 केन्द्र गोसाईगंज),
  • साधन सहकारी समिति समेसी,साधन सहकारी समिति गढ़ा (असलमनगर),
  • साधन सहकारी समिति नगराम दक्षिण,
  • संस्था का नाम- पी0सी0एफ0,
  • प्रस्तावित क्रय केन्द्र का नाम- साधन सहकारी समिति देवतीध्कृषक सेवा केन्द्र मऊ
  • ब्लॉक का नाम- गोसाईगंज,
  • प्रस्तावित क्रय केन्द्र का नाम- एफ0एस0एस0 मलौली (गोसाईगंज),
  • साधन सहकारी समिति बहरौली, तहसील का नाम-सरोजनीनगर,
  • ब्लॉक का नाम- सरोजनीनगर,
  • संस्था का नाम- खाद्य विभाग (विपणन शाखा),
  • पी0सी0एफ0, प्रस्तावित क्रय केन्द्र का नाम-सरोजनीनगर (पी0डी0एस0 केन्द्र सरोजनीनगर) कृषक सेवा केन्द्र सोहावा।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button