लखनऊ :- मासूम उपदेश यादव की हत्या पर सख्त सीएम योगी का आदेश-आरोपियों ख़िलाफ़ लगाओ एनएसए

लखनऊ :- मासूम उपदेश यादव की अपहरण के बाद हत्या की घटना में सीएम योगी का आदेश. आरोपियों वाहिद और अरमान के ख़िलाफ़ लगाओ एनएसए, घटना की तह तक जाए पुलिस.

हर अपराधी के ख़िलाफ़ हो तगड़ी कार्रवाई-

  • आरोपियों को बचाने के आरोपी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सलीम को तत्काल सस्पेंड कर उसकी भूमिका की गहन जाँच करने के भी दिए निर्देश.
  • वाहिद और अरमान उपदे़श यादव के पड़ोसी थे और यादव परिवार के काफ़ी करीबी थे.
  • परिवार को धोखा देते हुए उन्होंने आठ साल के मासूम उपदेश यादव को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी.

वाहिद व अरमान ने दिया उपदेश के परिवार को धोखा

  • आरोपी वाहिद और अरमान उपदेश यादव के पड़ोसी थे।
  • यह दोनों यादव परिवार के बेहद करीबी थे।
  • इस परिवार को धोखा देते हुए उन्होंने आठ वर्ष के मासूम उपदेश यादव को अगवा कर उसकी हत्या कर दी।
  • उपदेश दो दिन से लापता था।
  • मासूम का शव मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था।
  • ग्रामीणों ने गांव के ही समुदाय विशेष के युवकों पर फिरौती न देने पर हत्या का आरोप लगाया था।
  • अय्यूब, वाहिद और अरमान के नाम सामने आने के बाद तीनों गांव से फरार हो गए।
  • पुलिस ने जब जानकारी की तो आरोपियों की लोकेशन घटना स्थल की ही पाई गई।
  • एसएसपी बब्लू कुमार ने थाना प्रभारी सलीम खान को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर करते हुए एसपी ग्रामीण रवि कुमार के नेतृत्व में सीओ एत्मादपुर व सीओ छत्ता के साथ छह टीमें बनाई थीं.
  • जो आरोपियों की तलाश कर रही थीं।
  • पुलिस पूछताछ में आरोपी वाहिद ने बताया कि टॉफी खिलाने का लालच देकर वे उपदेश को गांव के ही बाड़े में ले गए थे और यहां उसे बेहोश कर अरमान के हाथ उसे गांव से बाहर ले जाकर रखने की योजना थी।
  • बेहोश करने से पहले ही उपदेश शोर मचाने लगा।
  • इसके बाद उन्होंने उपदेश के जूते के फीते से ही उसका गला घोंट दिया।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button