लखनऊ : 36 परिवारों को नि:शुल्क राशन किया गया वितरित

नर को नारायण स्वरूप मानते हुए असहाय दिव्यांग, मूकबघिर एवं कोरोना माहमारी पीडि़त व बेरोजगार हुए गरीब परिवारों को नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से 36 निर्धन परिवारों को निशुल्क राशन किट आज वितरित की गई।

लखनऊ शाखा संयोजक डा. सुषमा तिवारी, एवं नवीन चंद्र तिवारी ने बताया  कि लखनऊ में राहत वितरण शिविर आज आयोजित किया गया। शिविर के मुख्य अधिकारी कर्नल हुकम सिंह बिष्ट, अध्यक्षता जार्ज गोपाल, विशिष्ट अतिथि सतपाल सिंह गोल्डी, अतिथि कैलाश चंद्र जोशी, सुनीता जी हांडा, एन एन हांडा और अभिषेक हांडा उपस्थित रहे।

संस्थान के शिविर प्रभारी लाल सिंह भाटी ने बताया कि संस्थान ने ऐसे जरूरतमंदों के लिए नारायण गरीब परिवार, राशन के माध्यम से 50 हजार परिवारों तक राशन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में 30 सितंबर को लखनऊ में द्वितीय चरण के राशन वितरण कर प्रति परिवार 15 किलोग्राम आटा, 4 किलो दाल, पांच किलो चावल, दो लीटर तेल और दो किलोग्राम शक्कर और आवश्यक मसाले वितरित किए गए। यह शिविर आलमबाग में गुरुद्वारे के पीछे दुख हरणी माता मंदिर में आयोजित किया गया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button