लखनऊ: KGMU के ट्रामा सेंटर में आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर में आग लगने की खबर है. आग ट्रामा सेंटर के चौथे फ्लोर पर लगी है. पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर हैं.

बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी है. मरीजों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दूसरे फ्लोर पर अभी धुआं भरा हुआ है. अभी इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नही है.

लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में अभी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज भी चल रहा है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जिस फ्लोर पर आग लगी है, क्या उसी फ्लोर पर कोरोना संक्रमित मरीज भी भर्ती या नहीं है. फिलहाल आग लगने की वजह से अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल है. मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

15 जिलों में हॉटस्पॉट चिन्हित

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल तक राज्य के 15 जिलों में हॉटस्पॉट चिन्हित करके उन्हें पूरी तरह से सील करने की घोषणा की है. इन शहरों में लखनऊ भी शामिल है.

ये ऐसे इलाके हैं जहां पर कोरोना वायरस के 6 से अधिक मामले हैं. इन पंद्रह जिलों में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, सहारनपुर, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, बरेली, बस्ती, महाराजगंज और सीतापुर हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button