लखनऊ- NEET-JEE परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा….

Chief Minister Yogi Adityanath statement regardingNEET-JEE exam:- लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेईई और नीट परीक्षाओं के आयोजन को टालने की विपक्षी राजनीतिक दलों की मांग के बीच शुक्रवार को स्पष्ट किया कि यूपी सरकार इन परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है।

Chief Minister Yogi Adityanath statement regardingNEET-JEE exam:-

  • मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ लोकभवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा,
  • प्रदेश सरकार नीट तथा जेईई परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है।
  • उन्होंने कहा, गत नौ अगस्त, 2020 को राज्य में बीएड की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई,
  • जिसमें लगभग पांच लाख अभ्यर्थी थे।
  • इस परीक्षा में कहीं से भी संक्रमण (कोरोना वायरस) की कोई खबर नहीं आई।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की परीक्षा भी संपन्न कराई गई है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया विरोध

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, जेईई, नीट परीक्षा कराने पर अड़ी भाजपा ने अब ये ख़ुलासा कर दिया है।
  • कि उसने ‘मानव संसाधन मंत्रालय का नाम क्यों बदला।
  • क्योंकि शिक्षा व शिक्षार्थियों के प्रति उसका दृष्टिकोण ‘मानवीयता से रिक्त है।
  • बता दें कि केन्द्र सरकार ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी देने के साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है।
  • सपा अध्यक्ष की ओर से 27 अगस्त को परीक्षार्थियों और अभिभावकों के समर्थन में तथा परीक्षाओं व भाजपा के ख़िलाफ़ जारी खुले पत्र में कहा गया,
  • भाजपा की तरफ से ये हास्यास्पद और तर्कहीन बात फैलायी जा रही है।
  • कि जब लोग दूसरे कामों के लिए घर से निकल रहे हैं तो परीक्षा क्यों नहीं दे सकते?
  • पत्र में कहा गया कि भाजपा के लोग सत्ता के मद में ये भी भूल गए।
  • कि लोग मजबूरी में निकल रहे हैं और जो लोग घर पर रहकर बचाव करना भी चाहते हैं।
  • सरकार परीक्षा के नाम पर उन्हें बाहर निकलने पर बाध्य कर रही है।
  • उल्लेखनीय है कि नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं को टालने की मांग छात्रों का एक वर्ग कर रहा है।
  • जिसका विभिन्न विपक्षी राजनीतिक दल समर्थन कर रहे हैं।
  • इस मांग को लेकर बृहस्पतिवार को राजभवन पहुंचे सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

#NEET-JEE Examination, #Chief Minister #Yogi Adityanath,

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button