वाराणसी : बढ़ी बिजली दरों के खिलाफ यूपी के पॉवरलूम हड़ताल पर, समर्थन में समाजवादी

UP powerloom strike against increased electricity rates : बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली सप्लाई बहाल ना होने पर शहर के बुनकरों ने 15 दिनों का अनिश्चित काल के लिए पावर लूम बंद कर सरकार से अपनी बदहाली बताया है। ऐसे में बनारस की पहचान बताने वाली बनारसी साड़ी पर भी संकट के बादल छाने लगे हैं।

UP powerloom strike against increased electricity rates

  • देश की गिरती अर्थव्यवस्था की सबसे गहरी चोट बुनकरों पर पड़ी है।
  • बनारस का यह मुख्य व्यवसाय पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है।
  • आंदोलनरत् बुनकर मुखमरी के शिकार हो रहे हैं।
  • हजारों से ज्यादा परिवारों पर लाखों के कर्ज सता रहा है।
  • लगातार अपनी आवाजें मौजूदा सरकार तक पहुंचा रहे हैं।
  • पर उनके इस आंदोलन पर मौजूदा सरकार पूरी तरीके से चुप्पी साधी हुई है।
  • जिस के समर्थन में महानगर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल से मिलकर।
  • मुर्री बंद लम्बित विद्युत भुगतान पुराने फ्लैट रेट व देश के अन्य प्रांतों में लागू रियायती विद्युत दर बनारस में लागू कराने की मांग की है।
  • बुनकरों को पूर्व की भांति रियायती दर पर ताना-बाना हेतु रेशम का घागा उपलब्ध हो।
  • बुनकर केंद्र की संचार व्यवस्था लागू की जाए। बुनकरों का उत्पाद सरकार सीधे क्रय करे।
  • बुनकरों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग को
  • लेकर ज़िला कमिश्नर को पत्र भी सौपा है।
  • #UP #powerloom #strike #against #increased #electricity 
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button