वाराणसी में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से 16 की मौत, मलबे से 3 लोग जिंदा निकले

वाराणसी। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास एक अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाईओवर एक हिस्सा गिर गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक रिलीफ कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कि अब तक 16 शवों को बरामद कर लिया गया है जबिक तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. कुछ गाड़ियां भी मलबे के नीचे दब गई हैं. मलबे में दबे लोगों को बचाने का काम जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है.बता दें वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है.

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को तेजी से राहत कार्य करने के आदेश दी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.  मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जानकारी दी कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, मंत्री नीलकंठ तिवारी को सीएम ने वाराणसी कैंट जाने का निर्देश दिया है.

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया है और प्रशासान को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने को कहा है.  चश्मदीदों के मुताबिक मलबे के नीचे एक चार गाड़ियां, एक ऑटो रिक्शा और एक मिनी बस दब गई है. चश्मदीदों के मुताबिक मदद करीब एक घंटे बाद पहुंची

पीएम ने जताया हादसे पर दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने अधिकारियों से बात की है और उन्हें मदद के निर्देश दिए हैं.

 

पीएम ने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार पूरी स्थिति पर करीब नजर रखे हुए है और मौके पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है.

जांच के लिए कमेठी का गठन
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त राज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो 48 घंटे के अंदर मामले की तकनीकी जांच, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के प्रस्ताव के साथ अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी.

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए तथा घायलों को दो-दो लाख रुपये की सहायता का एलान भी किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल, पुलिस और अन्य संगठनों को राहत कार्य के लिए वाराणसी रवाना कर दिया गया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button