वित्तीय अधिकार न होते हुये भी सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी प्राविधिक श्री राकेष कुमार यादव फर्जी तरीके से कर रहे सरकारी धन का बंदर-बॉट

corruption-1राधेष्याम पाठक

बलिया। बलिया जिल में भ्रश्ट्राचार का चादर ओढे एक नई कहानी प्रकाष में आई है जिसके रचयिता एवं मुख्य किरदार की भूमिका में बलिया जनपद के सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी प्राविधिक श्री राकेष कुमार यादव है जिन्होनेें अपने विभाग में भ्रश्ट्राचार के नये मानक स्थापित करते हुये लूट-पाट की प्रतियोगिता का आयोजन कर रखें है। इनके द्वारा  नियम-कानून का ताक पर रखकर फर्जी तरीके से सरकारी धन का बंदर-बॉट किया है।

श्री यादव के पास वित्तीय अधिकार के न होते हुये भी अपने विभाग में लगभग पॉच वर्शो से नियम विरूद्ध तरीके से सरकारी धन की लूट मचा रखें है। श्री यादव का किसी भी बैंक में वित्तीय कार्यो के अधिकार एवं बिना किसी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर प्रमाणित न होने के बावजूद भी इनके द्वारा लगातार वित्तीय कार्यो को किया जा रहा है। नियमानुसार किसी भी वित्तीय कार्य को करने के लिये सक्षम अधिकारी के द्वारा हस्ताक्षर को प्रमाणित कर बैंक में भेजा जाता है लेकिन श्री यादव के हस्ताक्षर किसी भी अधिकारी के द्वारा प्रमाणित कर बैंक को भेजंे भी नही गये है ।

श्री यादव लूट-पाट में इतने तल्लीन हो चु के है कि अपने से उच्च अधिकारियों से जरा भी भय नही है। पंचायत राज विभाग में वित्तीय कार्याे के लिये षासन द्वारा उप-निदेषक पंचायत,आजमगढ़ मंडल,बलिया श्री जय दीप त्रिपाठी को दिया गया है जब कि महज प्रषासनिक अधिकारी होने के बाद श्री राकेष कुमार यादव जो कि सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी प्राविधिक है,के द्वारा वित्तीय कार्याे को किया जा रहा है।

पंचायती राज अनुभाग उत्तर प्रदेष षासन के पत्र संख्या-1330-3-2016-जी0आई0/ 2015 दिनांकः26 मई प्रमुख सचिव के षासनादेष संख्या-234-33-3-2016-2/2016 दिनांकः18.02.2016 एवं निदेषक,पंचायती राज उ0प्र0 के वत्र संख्या-4/175/2015-4/81/2015 दिनांकः 20.06.2016 में वर्णित व्यवस्था के अर्न्तगत् निम्न प्रकार से ग्राम पंचायतों का कार्ययोजना चतुर्थ राज्य वित एवं 14 वॉ वित्त को स्वीकृति प्रदान करने का अधिकार होगा ।

1.रू0 50000.00 तक की कार्य योजना ग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदित होगी।
2.रू0 50001.00 से रू0 2,50,000.00 तक की कार्ययोजना स0वि0अ0(पंचायत)
3.रू0 2,50,001.00 से रू0 5,00,000.00 तक की कार्ययोजना का अनुमोदन जिला पंचायत राज अधिकारी (वित्त) द्वारा किया जायेगा।
4.रू0 5,00,000.00 से ऊपर की कार्ययोजना का अनुमोदन जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया जायेगा।

उक्त षासनादेष का उल्लंघन करते हुये सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी प्राविधिक श्री राकेष कुमार यादव के द्वारा वित्तीय कदाचार करते हुये आर्थिक अपराध किया गया है,जब कि इनको वित्तीय अधिकार प्राप्त नही है। श्री यादव की प्रथम बार नियुक्ति बलिया जनपद में वर्श 2011 में हुई थी। इन्होनें अन्त्येश्ठि स्थल (मुर्दा घाट),षौचालय निर्माण की ध्पराषि स्वीकृत कर ग्राम पंचायतों की जनपद में कुल संख्या-449 है एवं 17 विकास खण्ड है। क्षेत्र पंचायतों की कार्ययोजना इनके द्वारा स्वीकृत किया जाता है जो कि एक आर्थिक मामला है एवं नियम विरूद्ध है।

श्री राकेष कुमार यादव सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी प्राविधिक बलिया के द्वारा किये गये कुछ अनियमिततायें निम्नानुसार है-
1. अन्त्येश्ठि स्थल (मुर्दा घाट) जिले मंे सरकार द्वारा प्रत्येक अन्त्येश्ठि स्थल (मुर्दा घाट) के निर्माण के लिये रू0 13.00 लाख स्वीकृत किया गया है। जब कि जिले में लगभग 50 अन्त्येश्ठि स्थल का निर्माण किया जाना है। श्री यादव के द्वारा ही स्वीकृति प्रदान कर धनराषि के आहरण के लिये बैंकों को पत्र लिखा गया है,जब कि यह कार्ययोजना लगभग कागजों पर है और करोड़ों रूपये के सरकारी धन की बंदर बॉट किया गया है।

2. षौचालय निर्माण बलिया जनपद में षौचालय के निर्माण में सरकार द्वारा प्रति षौचालय लगभग 13000.00 रूपये की धनराषि दिया गया है। जिले के कुल 449 ग्राम पंचायतों में प्रति ग्राम पंचायत 10 से 15 तक षौचालय बनाना है
अर्थात् कुल षौचालय की संख्या = 449 ग 10
= 4490 ( न्यूनतम षौचालय की संख्या 10 लेने पर )
= 6735 ( अधिकतम षौचालय की संख्या 15 लेने पर )

सरकार के द्वारा दी गयी कुल धनराषि = 4490 ग 13000.00 = 5,83,70,000.00 (न्यूनतम)
= 6735 ग 13000.00 = 8,75,55,000.00 (अधिकतम)
उपरोक्त ग्राम पंचायतों में षौचालय निर्माण में कुछ तो मात्र कागजों में ही निर्मित है जब कि कुछ आधा-अधूरा ही बना है।
उपरोक्त आकड़ों के अवलोकन से स्पश्ट है कि श्री यादव के द्वारा कई करोड़ का घोटाला किया गया है जिसकी जॉच किसी स्तरीय एजेन्सी से कराने पर एक भारी-भरकम घोटाले का भंडाफोड़ हो जायेगा। षासन के स्पश्ट एवं कड़े निर्देष है कि प्रत्येक लोहिया ग्राम में षौचालय का निर्माण होना है,लेकिन के श्री राकेष कुमार यादव सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी प्राविधिक बलिया के द्वारा अपने स्वयं एवं अपने कुछ चुनिन्दा सहयोगियों के साथ मिलकर प्रति षौचालय रू0 1000.00 लेकर लाभार्थियों को लाभ देकर स्वयं को भी लाभान्वित किया गया लेकिन षौचालय के निर्माण कार्य अब तक अपूर्ण ही है।
3. चतुर्थ राज्य वित एवं 14 वॉ वित्त की धनराषि गॉव के विकास हेतु- इस मद में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा गॉव के विकास हेतु धनराषि उपलब्ध कराई जाती है जिसकों उपरोक्त षासनादेष के अनुसार स्वीकृति प्रदइान करने के बाद ग्राम पंचायते व क्षेत्रा पंचायते कार्य कराती है। जिले के 17 विकास खण्डों में 449 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु आबादी के आधार पर लगभग 15 से 30 लाख की धनराषि प्रदान की जाती है जब कि यह विकास कार्य कागजों पर ही सिमटकर रह गई है और लगभग कई करोड़ रूपये का अधिकारी द्वारा बंदर बॉट किया गया है।
निम्न विवरण के अनुसार स्पश्ट हो जायेगा कि यह घोटाला एवं वित्तीय कदाचार की जड़े कितनी गहरी है

क्रमांक कार्यालय आदेष सं0 ग्राम पंचायत विकास खण्ड बैक का नाम आहरित धनराषि खाता संख्या
1 1446/सात-पं0/च0रा0
वि0आ0/कार्य0/अनु0/
2016-17 दि0-27.05.16 गोपालनगर रेवती सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, रेवती,बलिया 2,87,000.00 3099734128
2 1445/सात-पं0/च0रा0
वि0आ0/कार्य0/अनु0/
2016-17 दि0-27.05.16 गोपालनगर रेवती सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, रेवती,बलिया 3,70,000.00 3099734128
3 1032/सात-पं0/च0रा0
वि0आ0/कार्य0/अनु0/
2016-17 दि0-07.05.16 पूर पन्दह इलाहाबाद बैंक,बलिया 4,98,000.00 50046973666
4 1031/सात-पं0/च0रा0
वि0आ0/कार्य0/अनु0/
2016-17 दि0-07.05.16 पूर पन्दह इलाहाबाद बैंक,बलिया 4,98,000.00 50046973666
5 1030/सात-पं0/च0रा0
वि0आ0/कार्य0/अनु0/
2016-17 दि0-07.05.16 पूर पन्दह इलाहाबाद बैंक,बलिया 4,98,000.00 50046973666
6 1047/सात-पं0/च0रा0
वि0आ0/कार्य0/अनु0/
2016-17 दि0-07.05.16 गौरामदन पुरा पन्दह इलाहाबाद बैंक,बलिया 2,41,000.00 50046978213
7 1043/सात-पं0/च0रा0
वि0आ0/कार्य0/अनु0/
2016-17 दि0-21.06.16 खड़सरा पन्दह इलाहाबाद बैंक,बलिया 4,98,000.00 50046975552
8 1053/सात-पं0/च0रा0
वि0आ0/कार्य0/अनु0/
2016-17 दि0-07.05.16 खेजुरी पन्दह इलाहाबाद बैंक,बलिया 4,98,000.00 50046975700
9 771/सात-पं0/च0रा0
वि0आ0/कार्य0/अनु0/
2016-17 दि0-30.04.16 भुईली दुबहड़ केनरा बैंक,भृगुनगर,बलिया 1,28,000.00 304902010038572
10 772/सात-पं0/च0रा0
वि0आ0/कार्य0/अनु0/
2016-17 दि0-30.04.16 तिवारी बरहटा दुबहड़ केनरा बैंक,भृगुनगर,बलिया 90,000.00 3203101012382
उपरोक्त ग्राम पंचायतों में कार्य कराने के लिये कोई भी वित्तीय अधिकार प्राप्त नही होने के बाद भी श्री राकेष कुमार यादव सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी प्राविधिक बलिया के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में जमकर लूटपाट किया गया है।
उपरोक्त क्रमांक-1 से 10 तक के पत्रांकों में निदेषक,पंचायती राज,उ0प्र0 , लखनऊ के पत्र संख्या-4/ 58 /2015-4/66 दिनांकः27.01.2016 के द्वारा दिये गये निर्देष के अनुसार ’’प्रियासाफट/एक्षन साफट’’ साफटवेयर में प्रत्येक कार्ययोजना के सापेक्ष वर्क कोड/आई0डी0 जेनरेट करने के बाद ही ग्राम पंचायतों का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाना था ,जबकि बलिया जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों एवं ब्लाकों में ’’प्रियासाफट/एक्षन साफट’’ साफटवेयर के कोड/आई0डी0 को जेनरेट किये जाने का कार्य सिर्फ श्री यादव के नीचे कार्य करने वाले एक कर्मचारी की पत्नी के फर्म जिसका नाम मेसर्स तपस्या कन्ट्रेक्टर,सतनी सराय बलिया को दिया गया है। ध्यातव्य होगा कि फर्म के द्वारा प्रति कार्ययोजना को साफटवेयर पर चढ़ाने के लिये प्रति कार्ययोजना रू0 120/- की दर से चार्ज किया जा रहा है।
प्रत्येक ग्राम सभा/ग्राम पंचायत/ब्लाक में न्यूनतम 50 के करीब कार्ययोजना होती है जिसके भुगतान संबंधी विवरण निम्नानुसार है-
449 ग्राम पंचायत ग 50 कार्ययोजना ग रू0 120 की दर से कुल = रू0 26,94,000.00 की न्यूनतम धनराषि का भुगतान किया गया ।
उपरोक्त किये जा रहे भुगतान में अभी ब्लाक एवं ग्राम पंचायत का भुगतान का विवरण नही दिया गया है।
यहॉ ध्यातव्य है कि इस कार्ययोजना को संबंधित ग्राम पंचायत के द्वारा साफटवेयर पर अंकित किये जाने का कोई भी षुल्क देय नही है,लेकिन अपने निजी स्वार्थवष श्री यादव के द्वारा सरकारी खजाने को लाखों का चूना लगाया गया ।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button