विदेशी बाजारों में लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में देखने को मिली गिरावट, जानिए रेट

आर्थिक सुधार की उम्मीद के बीच अमेरिका और वैश्विक शेयर बाजारों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. निवेशकों का रुख सोने से घटता नज़र आ रहा है. इसीलिए विदेशी बाजारों में सोने की कीमतें फिर से गिर गईं. विदेशी बाजार में सोना करीब 1.73 फीसदी और चांदी 4.33 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

भारत में एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर में 0.14 फीसदी यानी 69 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 50,890 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर फ्यूचर में 0.57 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह 387 रुपये बढ़ कर 68,640 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

दिल्ली-एनसीआर के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई और 614 रुपये गिर कर 52,314 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं चांदी की कीमत 1,799 रुपये घट कर 71,202 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गुरुवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 51,088 रुपये प्रति दस ग्राम और गोल्ड फ्यूचर की कीमत 50,781 प्रति दस ग्राम.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button