सरकार अंतिम पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए संकल्पबद्ध – मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान सरकार अन्तिम पीडि़त व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि सुशासन की नींव मजबूत करने, अपराधों की रोकथाम व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दक्ष और संवेदनशील पुलिसिंग अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने हर परिस्थिति में दायित्वों का निर्वहन किया है। कोरोना जैसी गम्भीर और वैश्विक महामारी में उत्तर प्रदेश पुलिस बल मजबूत स्तम्भ की तरह कार्य कर रहा है।

मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर डॉ0 भीम राव आम्बेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद के आधारभूत प्रशिक्षण उपरान्त परिवीक्षाधीन पुलिस उपाधीक्षकों एवं सहायक अभियोजन अधिकारियों के दीक्षान्त समारोह को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण प्राप्त सभी अधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि आज जब पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 से त्रस्त है, ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थितियों में डॉ0 भीम राव आम्बेडकर पुलिस अकादमी द्वारा आम जनमानस की सेवा हेतु दक्ष व प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों और सहायक अभियोजन अधिकारियों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सराहनीय है।

क़ानून, व्यवस्था व सुरक्षा पुलिस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी – योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस न्याय प्रणाली का एक महत्वपूर्ण अंग है। अपराधों की रोकथाम, अनावरण, अपराधियों को दण्डित करवाना, कानून व्यवस्था व सुरक्षा यह सभी पुलिस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अपराध का स्वरूप बदला है। इसलिए प्रशिक्षण में तकनीक आधारित प्रशिक्षण अत्यन्त आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण आप सभी को कर्तव्य पालन के दौरान, जहां कठोरता के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए तैयार करेगा, वहीं आम जनमानस के साथ विनम्रता पूर्वक सामंजस्य रखते हुए अनुशासन और सत्य निष्ठा का उदाहरण भी प्रस्तुत करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस बल किसी अपराध में तथ्यों का अन्वेषण करता है। अभियोजक प्रभावी पैरवी से अपराधियों को दण्डित करवाने का कार्य करते हैं। मुकदमों के विचारण तथा अपराधियों को दण्डित कराने में लोक अभियोजक आपराधिक न्याय प्रणाली के आधार स्तम्भ हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ विगत साढ़े तीन वर्षों में 01 लाख 37 हजार पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की नियुक्ति की है।

मुख्यमंत्री ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को बधाई दी
मुख्यमंत्री ने पुलिस उपाधीक्षकों में ओवरऑल प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु – दरवेश कुमार, इनडोर प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु कमलेश कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रशिक्षु – विपर्णा गौड़ को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि वे सभी अपने साथियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। ज्ञातव्य है कि पुलिस उपाधीक्षक पद के 85वें आधारभूत प्रशिक्षण कोर्स के 30 अधिकारियों व सहायक अभियोजन अधिकारी पद के 30 अधिकारियों को सफल प्रशिक्षण पूर्ण किया है। पुलिस उपाधीक्षक पद के अधिकारियों ने साढ़े बारह महीने का कठोर प्रशिक्षण पूर्ण किया है, वहीं सहायक अभियोजन अधिकारियों ने 03 माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए कृतसंकल्पित – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। विगत साढ़े तीन वर्षों में प्रदेश सरकार ने पूरी पारदर्शिता व शुचिता के साथ 03 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराने का कार्य किया है। ऊर्जा से भरपूर हमारे नौजवानों के लिए उत्तर प्रदेश में काफी सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों से रिक्तियों का ब्यौरा ले लिया गया है। 03 लाख नई भर्तियों की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। रिक्त पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में विभिन्न चयन आयोगों एवं बोर्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक भी की गई है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया को प्रारम्भ किए जाने के 06 माह में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए जाएं। पिछले 03 वर्षों में राज्य सरकार ने 03 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरी दी है। वर्ष 2017 से अब तक पुलिस विभाग में रिक्त पदों पर 01 लाख 37 हजार 253 भर्तियां की गईं, जो वर्ष 2007 से 2017 तक की गई भर्तियों से कई गुना अधिक हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button