सरकार बेचेगी IOC में 10% हिस्सेदारी, सोमवार को आएगा ऑफर फॉर सेल

indian-oil-1सरकार सोमवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी यानी करीब 24.27 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेगी। मौजूदा बाजार भाव के मुताबिक 10 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री से 9500 करोड़ रुपए से अधिक जुटाए जा सकेंगे। आईओसी ने कहा है कि ऑफर फॉर सेल के लिए फ्लोर प्राइस का ऐलान शनिवार को किया जाएगा। फिलहाल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में सरकार की हिस्सेदारी 68.57 फीसदी है। सरकार ने इस साल पीएसयू सेक्टर की कंपनियों में हिस्सा बिक्री से करीब 70,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। आईओसी में हिस्सा बिक्री से सरकार को अपना लक्ष्य पाने में मदद मिलेगी। सरकार ने अब तक 3 पीएसयू में हिस्सा बिक्री से करीब 3000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें पीएफसी, आरईसी और ड्रेजिंग कॉर्प शामिल है। वहीं इस साल करीब दो दर्जन कंपनियां विनिवेश की कतार में हैं, जिसमें ओएनजीसी, एनएमडीसी और नाल्को शामिल हैं।
ऑफर साइज का 20 फीसदी रिटेल इन्‍वेस्टर के लिए रिजर्व रहेगा। रिटेल इन्‍वेस्टर को कट ऑफ प्राइज में 5 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं, म्युचुअल फंड्स और इंश्योरेंस सेक्टर के अलावा किसी भी सिंगल बिडर को ऑफर किए गए शेयरों के 25 फीसदी से ज्यादा शेयर अलोकेट नहीं किए जाएंगे। सरकार ने विनिवेश के लिए पांच बैंकर्स सिटीग्रुप, ड्यूश इक्विटीज, नोमुरा, जेएम फाइनेंशियल और कोटर सिक्युरिटीज का चुनाव किया है। पहले क्वॉर्टर के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का प्रॉफिट 155 फीसदी बढ़कर 6435 करोड़ रुपए रहा है। क्वॉर्टर के दौरान कंपनी ने प्रॉफिट कमाने वाली कंपनियों में रिलायंस को पीछे सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बनी है। कंपनी की कुल रिफायनिंग क्षमता 542 लाख टन है। ये क्षमता देश की कुल क्षमता का करीब 25 फीसदी है। कंपनी देश भर में करीब आधे पेट्रोल पंप का संचालन करती है। देश में कुल 53 हजार पेट्रोल पंप है, जिसमें 24 हजार पेट्रोल पंप का संचालन कंपनी करती है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button