सहारनपुर : अभिभावक संघर्ष समिति का 38 दिन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर धरना हुआ समाप्त

38 days after parent struggle committee submitted : अभिभावक संघर्ष समिति लॉकडाउन के दौरान हुई समस्याओं को लेकर स्कूल फीस माफ करने की कर रही थी मांग।

  • जिलाधिकारी के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त।
  • सहारनपुर में लॉकडाउन के दौरान जहां खाने पीने व आर्थिक समस्या पीडीए हुई है
  • तो वही बच्चों की शिक्षा भी बाधित हुई।
  • जिसको देखते हुए स्कूल जाने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर चल पड़ा है,
  • लॉकडाउन के समय से काफी लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे है ओर उनके सामने खाने की समस्या भी गम्भीर है

38 days after parent struggle committee submitted :

  • ऐसे में वह स्कूल फीस कहां से दे जिसको लेकर पिछले 38 दिनों से लगातार अभिभावक संघर्ष समिति द्वारा फीस माफी की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा था।
  • 38 दिनों से चले अभिभावक संघर्ष समिति के धरने में विभिन्न स्कूलों के बाहर जाकर स्कूल
  • संचालक का पुतला दहन तक किया गया।
  • जिसके बाद अभिभावक संघर्ष समिति को उनको पार्टियों का समर्थन तक मिला।
  • जिसमें सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने आज चल रहे 38 दिन के धरने को जाकर समाप्त कराया।
  • जिसमे जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की आश्वासन दिया गया है कि आपके ज्ञापन पर विचार कर जल्द समाधान कराया जाएगा
  • सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने बताया कि अभिभावक संघर्ष समिति की जो मांग है
  • वह सही है इनकी जो मांग है उस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।
  • साथी ही सरकार को आगे आकर खुद देखना चाइये की बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाने में भी काफी समस्या आ रही
  • साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि यह फीस सरकार दे ओर अगर इस दौरान स्कूल को भी नुकसान में जा रहे है
  • तो उनकी मदद को भी सरकार आगे आये। उन्होंने कहा कि अगर हमें जरूरत पड़ी
  • तो इस मुद्दे को संसद में जोरशोर से उठाएंगे।
  • #parent #struggle #committee #submitted
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button