हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना करेंगी ‘महिला आईपीएल’ मुकाबले में कप्तानी

आईपीएल के मौजूदा सीजन में ही महिला आईपीएल की भी भूमिका तैयार हो रही है. प्लऑफ मुकाबलों से पहले ही महिलाका क्रिकटरो का जो प्रदर्शनवी मुकाबला खेला जाएगा उसकी टीमों का ऐलान कर दिया गया है. भारत की स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर 22 मई को खेले जाने वाले महिला टी 20 चैलेंज मैच में टीमों की अगुवाई करेंगी

पिछले साल वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बढ़ी लोकप्रियता के बाद बीसीसीआई ने एक प्रदर्शनी टी 20 मैच आयोजित करने का फैसला किया है. इस मैच से आने वाले वक्त में महिला आईपीएल के आयोजन की संभावनाओं को तलाशा जाएगा.

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, ‘ आईपीएल पहले की तरह जारी रहेगा. हमारी कोशिश महिला क्रिकेटरों को भी ऐसा मंच प्रदान करने की है.’

उन्होंने कहा, ‘इसके लिए हमने कई क्रिकेट बोर्डों से चर्चा की और मैं उसके नतीजे से खुश हूं. न्यूजीलैंड की कप्तान सुजी बेट्स, महिला क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाली सलामी बल्लेबाज सोफी डेविन, ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला एलिस पेरी, विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हेली, मेगन स्कट और बेथ मूनी ने इस मैच के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि की है.’

उन्होंने कहा, ‘ इंग्लैंड की ओर से डेनी वॉयेट और डेनियल हेजल इसमें भाग ले रहीं है. यह मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा और इसका सीधा प्रसारण भारत और दुनिया भर में होगा.’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button