हाथरस कांड: 47 महिला वकीलों ने पत्र लिखकर चीफ जस्टिस से की मामले का संज्ञान लेने की अपील

हाथरस : हाथरस केस के विराेध में महिलाएं भी एकजुट हाे गई हैं। 47 महिला वकीलों ने सीजेआई ( चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ) एसए बोबडे समेत कोलेजियम के सदस्यों काे चिट्ठी लिखकर पूरे मामले का संज्ञान लेकर जल्द ट्रायल शुरू कराने और अब तक इस पूरी घटना में स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस विभाग के जिन लाेगाें ने भी लापरवाही बरती है उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इतना ही नहीं इस घटना को लेकर देश की सबसे बड़ी अदालत में एक याचिका भी दायर की गई है। इस याचिका में अपील की गई हैइस पूरे घटनाक्रम की जांच सीबीआई से कराई जाए या फिर सुप्रीम काेर्ट या हाईकाेर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में एसआईटी का गठन किया जाए।

उधर यूपी सरकार ने एसआईटी का गठन किया है और पीड़ित परिवार को 25 लाख की मदद की दी गई है। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिवार काे 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर सरकारी नाैकरी और शहर में एक घर दिए जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम ने इस पूरे मामले की जांच फास्ट ट्रैक काेर्ट से कराने की बात कही है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button