हैंड वॉश व टूथपेस्ट से भी होता है कैंसर!

हैंड वॉश  टूथपेस्ट में पाए जाने वाले जीवाणुरोधी संघटक ट्राइक्लोजन से गट बैक्टीरिया (अंतड़ियों में पाए जाने वाले सूक्ष्मजीव) बदल सकते हैं जिनसे  ‘साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में बोला गया कि चूहों पर किए गए इस्तेमाल में उनमें ट्राइक्लोजन से मलाशय में जलन हुई  उससे जुड़े कैंसर की गति बढ़ गई

Image result for कैंसर

अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ मेसाचुसेट्स अम्हर्स्ट के गुओदांग झांग ने कहा, ‘‘इन नतीजों से पहली बार पता चला कि ट्राइक्लोजन से हमारी अंतड़ियों के सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता हैशोधकर्ताओं ने बोला कि जीवाणुरोधी संघटक के रूप में ट्राइक्लोजन का व्यापक प्रयोग हो रहा है यह 2,000 से ज्यादा उपभोक्ता उत्पादों में पाया जाता है

 चाय पीने से कम होता है कैंसर का खतरा
अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में किए गए शोध के अनुसार चाय खासकर काली  हरी चाय पीने से कैंसर का खतरा कम हो जाता है क्योंकि इनमें ‘एंटी-आक्सीडेंट’ तत्व मौजूद होते हैं विस्कोनसिन विश्वविद्यालय से जुड़े शोधकर्ता हसन मुख्तार ने बोला था कि संसार भर में चाय एक लोकप्रिय पेय है  इसमें सेहत के लिए लाभकारी तत्व होने का पता लगा गया था भारतीय टी एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को यहां आयोजित एक सेमिनार में मुख्तार ने बोला था कि हरी चाय में कैंसर निवारक असरहोने का पता लगा है

उन्होंने बोला था कि चाय पीना न सिर्फ कैंसर बल्कि मधुमेह  दिल रोगों में भी उपयोगी होता हैमुख्तार ने बोला कि विभिन्न अध्ययनों से इशारा मिलता है कि जो लोग नियमित रूप से चाय पीते हैं, उनमें कई प्रकार के कैंसर का खतरा कम हो जाता है उन्होंने बोला कि इसकी वजह चाय में ‘एंटी-आक्सीडेंट’ तत्व की मौजूदगी है जो मानव बॉडी में कैंसर पैदा करने वाली कोशिकाओं को रोकता है 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button