वैज्ञानिकों ने इस बात का लगा लिया पता

वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगा लिया है कि हमें वैज्ञानिकों ने पाया है कि ऐसा जीवविज्ञान की परस्पर क्रिया, व्यक्तित्व  आसपास के माहौल की वजह से होता है अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ केरोलाइना की एक डॉक्टरल छात्रा जेनीफर मैकोर्माक ने बताया, “हम सभी जानते हैं कि भूखा महसूस करने से कभी-कभी हमारी भावनाएं  संसार को लेकर हमारे विचार भी प्रभावित होते हैं हाल ही में ‘हैंगरी’ शब्द ऑक्सफोर्ड शब्दकोष ने स्वीकार किया है, जिसका मतलबा होता है कि भूख की वजह से गुस्सा आना ”

‘इमोशन’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन की मुख्य लेखक मैकोर्माक ने बताया, “ हमारे अनुसंधान का उद्देश्य भूख से जुड़ी हुई भावनात्मक स्थितियों का मनोवैज्ञानिक तरीके से अध्ययन करना है जैसे कि कोई कैसे भूखा होने के साथ ही गुस्सा भी हो जाता है ”

उन्होंने बताया कि इस विषय में 400 से ज्यादा लोगों पर किए गए अनुसंधान में पता चला है कि सिर्फ माहौल ही इस बात पर प्रभाव नहीं डालता है कि क्यों कोई भूखे होने से गुस्सा हो जाएगा यह लोगों के भावनात्मक जागरुकता के स्तर से भी तय होता है वे लोग जो इस बात के प्रति अधिक जागरूक होते हैं कि उन्हें भूख लगी है या नहीं , ऐसे लोगों में गुस्सा होने की आसार कम होती है

क्रोध एक सामान्य, स्वस्थ भावना है,  हम सभी को तमाम मौकों पर गुस्सा आता है लेकिन, जब यह नियंत्रण से बाहर है, यह आपके मानसिक  शारीरिक सेहत के साथ-साथ आपको अपनों के साथ रिश्तों को भी नुकसान पहुंचा सकता है गुस्सा दिल के दौरे, स्ट्रोक, ब्लड प्रेशर के खतरे को बढ़ा सकता है जो भी वयक्ति गुस्से का शिकार होता है वो सामाजिक मेलजोल में भी पिछडा़ रहता है जो लोग गुस्सा ज्यादा करते हैं उनके लिए ये कुछ टिप्स हैं जिनसे आप अपने गुस्से को काबू में रख सकते हैं-

यह भी पढ़ें:   अगर मन मे बेचैनी और घबराहट होती है, तो अपनाए ये टिप्स

1-कुछ भी बोलने से पहले अपने विचारों पर ध्यान दें क्योंकि हो सकता कि आपकी बात से किसी को गुस्सा आ सकता है

2-अपने गुस्से के संकेतों को पहचानें – जब आप गुस्से में होते हैं तो आफके दिल की धड़कन तेज हो जाती है,  आप अधिक तेजी से सांस लेते हैं, इन चुनौतियों पर काबू पाने के लिए कोशिश करें

3-यदि बहुत गुस्से में हों तो 10 या उससे आगे की गिनती गिनें इससे ये लाभ होगा कि आपका गुस्सा शांत हो जाएगा या उसकी तीव्रता कम हो जाएगी

4-जब आप एक सकारात्मक गैर विवाद के रास्ते में अपने गुस्से का इजहार कर रहे होंगे तो आप दूसरों को चोट पहुंचाए बिना स्पष्ट रूप से अपनी निराशा जाहीर करने में मददगार रहेंगे

5-धीरे-धीरे सांस लें  आराम करें- तीन से चार बार सांस लें  सांस छोड़ें, जब आप सांस लें फिर आप 3 तक गिनें फिर 3 सेकेंड तक सांस को होल्ड करें फिर जब सांस छोड़ें तो 3 तक गिनें ऐसा करने से आप गुस्से को मात देने में बहुत ज्यादा हद तक सफल रहेंगे

6-रोज रात में पर्याप्त नींद लें- क्योंकि नींद पूरी ना होने का स्थिति में आप तमाम समस्यायों से ग्रसित हो सकते हैं रात की अच्छी नींद आपके मूड को सुधार सकती है  गुस्से को कम कर सकती है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button