हॉलीवुड का वंशवाद काले-गोरे के भेद जैसा है- अभय देओल

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई: फिल्म एक्टर अभय देओल ने बोला है कि सिर्फ़ हमारे बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी वंशवाद है. बस फ़र्क इतना है कि वो काले  गोरे के भेद के रूप में बाहर आता है.

अभय ने मुंबई में फिल्म पत्रकारों से बात करते हुए बोला कि वह समाज के लोगों से कहना चाहते है कि कितना भी फेयरनेस क्रीम लगा लें. भले ही कितने भी गोरे क्यों न हो जाए लेकिन विदेशों में रहने वाले गोरों के लिए आप दोयम दर्जे के ही रहेंगे. अभय देओल ने बोला कि वंशवाद सभी स्थान है. अगर आप मानते है कि यह विदेशों में नहीं है तो आप गलत सोच रहे है. इसके पीछे का कारण बताते हुए अभय देओल ने बोला कि जब आप हॉलीवुड में फ़िल्में करना चाहेंगे तो वहां अलग तरह का वंशवाद होता है. वहां भेद गोरे  काले का हो जाता है. मैं यह कहना चाहता हूँ कि क्रीम लगाने से इंडियन लोग भले ही गोरे हो जाए लेकिन विदेश में रहने वालों के लिए वह काले ही रहेंगे. इस मौके पर आगे बताते हुए अभय देओल ने बोला कि वह जानते है कि हॉलीवुड में इस प्रकार कि सोच बहुत हावी है  अगर वह वहाँ करियर बनाने जाते है तो भले ही शुरुआत में उन्हें कार्य मिल जाए लेकिन वहां उन्हें खुद को स्थापित करने में एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. अभय की फिल्म ‘नानू की जानू’ 20 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button