होठों को फटने से बचाने के लिए यदि आप भी रोज़ लगाती हैं लिप बाम तो न करे ये गलतियाँ

If you also apply lip balm daily to keep lips from bursting:-चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए महिलांए न जाने कितने ही तरीकों का इस्तेमाल करती है। ऐसे में महिलाओं को अपनी खूबसूरती से बेहद लगाव होता है। जिससे महिलाओं को अपनी खूसबूरती से बेहद प्यार होता है। जिससे महिलांए और भी खूबसूरत नजर आएगी।

  • होंठों की देखभाल के लिए लड़कियां अक्सर लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं।
  • मगर होंठों के देखभाल के साथ-साथ आप चाहें तो लिप बाम का यूज और भी कई तरीकों से कर सकती हैं।
  • रोज लिप बाम खुशबु बनाने के लिए लिप बाम में कई तरह के केमिकल इस्तेमाल किये जाते है।
  • कुछ लड़कियां तो बिना क़्वालिटी देखे ही सिर्फ अच्छी खुशबु के लिए ही लिप बाम का चुनाव कर लेती है।
  • जो होंठो के लिए सही नहीं है।
    If you also apply lip balm daily to keep lips from bursting:-
  • लिप बाम अगर मेंथॉल युक्त हो तो ऐसे में होंठ फटने की आशंका बढ़ जाती है।
  •  लिप बाम को लगातार लगाने से कभी-कभी ऐसा हो जाता है .
  • की होंठो के आस-पास किनारो में छोटे-छोटे दाने हो जाते है।
  • लिप बाम में केमिकल फ्रेग्नेंस का इस्तेमाल किया जाता है.
  • जिसकी वजह से धीरे धीरे होंठ ख़राब होने लगते है।
  • लिप बाम का रोजाना इस्तेमाल करने से होंठ फटने की समस्या भी हो सकती है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button