ग़ाज़ियाबाद : जल निगम के सीएंडडीएस विभाग का बड़ा घोटाला आया सामने..

 big scam of C&DS department of Jal Nigam: ग़ाज़ियाबाद में जल निगम के सीएंडडीएस विभाग का बड़ा घोटाला सामने आया है। डूंडाहेड़ा एसटीपी प्लांट के रखरखाव और खराब मशीनों के रखरखाव के लिए 6 करोड़ 40 लाख की रकम की हुई बंदरबाट।

 big scam of C&DS department of Jal Nigam

  • 13 वें वित्त अयोग की धनराशि से एसटीपी प्लांट के ठीक कराने का दिया गया था कार्य,
  • जल निगम के कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइनिंग डिपार्टमेंट को दिया गया था कार्य,
  • कार्य पूरा नही किया गया और ना ही उसे निगम को हैंडओवर किया गया,
  • खानापूर्ति कर दबाई गयी जांच,
  • घोटाले को छिपाने के लिए शासन द्वारा निजी कंपनी की दी गयी रखरखाव का कार्य
  • 6 करोड़ 40 लाख के बाद भी निजी कंपनी ने हैंडओवर लेने से पहले 1.74 करोड़ का काम कराने का इंडेंट दिया,
  • वन सिटी वन ऑपरेटर स्कीम के तहत जिले के 15 एसटीपी VA TECH WABAGH कमपनी को दी गयी।
  • जल निगम के सीडीएस विभाग को शासन ने हाल ही में किया है ब्लैक लिस्ट।
  • जल निगम की कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस के ब्लैक लिस्ट होने के मामले में निगम ने सरकार के सामने अपना पक्ष रखा है।
  • निगम के अफसरों का कहना है कि सरकार ने निगम को आर्थिक राहत देने पर सहमति दे दी है।
  • इससे जल्द ही हालात सुधर जाएंगे। सीएंडडीएस को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही
  • उसे दिए गए सभी कार्य भी निरस्त कर दिए गए थे।
  •  #big #scam #C&DS #department #Jal Nigam

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button