15 महीने बाद भी अफसरों के दिलोदिमाग पर सपा ही काबिज, जारी कर दिया मुलायम का भाषण

लखनऊ। यूपी में भले ही 15 महीने से भाजपा की सरकार हो, पर अधिकारियों के दिलो-दिमाग में सपा सरकार ही काबिज है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के वर्ष 2014 में सहारनपुर रैली के भाषण को 29 जून को शासनादेश के रूप में जारी कर दिया गया।

इसमें मुलायम ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के तत्कालीन उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

राज्य सरकार की अधिकृत शासनादेश की वेबसाइट पर 29 जून को जारी शासनादेशों में 27 जून को शाम 7 से 28 जून शाम 7 बजे तक जारी शासनादेश दिए गए हैं। इसमें उच्च शिक्षा विभाग के अनुभाग-6 के सूचना का अधिकार विषय से जारी शासनादेश में पूर्व सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का दो पेज का भाषण है।

‘सपा की केंद्र में सरकार बनी तो गरीबों को मुफ्त अनाज – मुलायम’ शीर्षक से जारी शासनादेश में सहारनपुर रैली का भाषण दिया गया है। इस रैली में मुलायम ने तब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रहे नरेंद्र मोदी को अल्पसंख्यक विरोधी और यूपीए सरकार को कमजोर और डरपोक सरकार बताया था। रैली में उन्होंने केंद्र में सपा सरकार बनने पर गरीबों को मुफ्त अनाज की घोषणा भी की थी।

अफसर ऐसे दे रहे हैं मामले पर सफाई

उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल का कहना है कि यह शासनादेश विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर नहीं है। यह मामला गंभीर है, यदि विभाग के स्तर से हुआ है तो इसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button