16 जुलाई को शिखर सम्मेलन में मिलेंगे ट्रंप-पुतिन, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 16 जुलाई को हेलसिंकी में शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. द क्रिमलिन ने बताया कि दोनों नेता यूएस-रूस संबंध और कई अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करेंगे.

द क्रिमलिन और व्हाइट हाउस ने गुरुवार को बताया कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के लिए सहमति बनी है. व्हाइट हाउस ने बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों नेता अमेरिका और रूस के बीच बेहतर रिश्ते स्थापित करने के लिए बातचीत करेंगे. इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी बातचीत होगी.

ट्रंप ने 27 जून को कहा था कि 11-12 जुलाई के बाद नाटो नेताओं के साथ मुलाकात हो सकती है. मास्को और वाशिंगटन ने मुलाकात के समय की घोषणा कर दी है. दोनों देशों के बीच 27 जून को शिखर सम्मेलन के लिए डील हो गई है.

पुतिन के यूएस नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन बोल्टन से मुलाकात के बाद क्रिमलिन की विदेशी मामलों की सहयोगी युरी उषाकोव ने कहा कि यह शिखर सम्मेलन दोनों देशों की सहमति से किसी तीसरे देश में होगा और इसकी तैयारी के लिए काफी वक्त लगेगा.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button