18 लाख रुपए के लिए रचाई गोली चलने की फर्जी साजिश,पुलिस पर भीलाखो के लें देन का  आरोप

18lakhतहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, बेबाक राशिद सिद्दकी

नागपुर। 18 लाख रुपए के लिए हुए फर्जी गोली कांड से कट्टा तस्करी का खुलासा हुआ है। शनिवार को अपराध शाखा में हुई पत्रकार परिषद में उक्त जानकारी अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्त ने दी। एक तीर से दो शिकार करने का प्रयास हुआ है। यशोधरा नगर क्षेत्र में घटित वाक्ये से साजिशकर्ता खुद ही इसमें फंस गए। प्रकरण को लेकर अपराध शाखा के कुछ दागी पुलिस कर्मियों पर लाखों रुपए के लेन-देन के आरोप भी लगे। होटल व्यापारी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मनपा की जमीन बेची थी घटना का सूत्रधार कट्टा तस्कर आरोपी मुश्ताक अशरफी, सल्लु उर्फ सरोज, शहबाज उर्फ शहनवाज अंसारी (27) टेका हबीब नगर, इसराल अहमद मोमिनपुरा, अभिषेक उर्फ विक्की शर्मा लालगंज, अब्दुल वहिद उर्फ खोका वाजीद कुरैसी (31) फ्रेंड्स कालोनी, होटल व्यापारी अमरेंदर सिंह हरमेंदर सिंह बग्गा (22) प्रताप नगर, मोहसिन अहमद सैफी नगर, अब्दुल अलिम अब्दुल अजिज (29) इंदिरा माता नगर, और मोहम्मद मुमताज मोहम्मद रसुल खान (29) को गिरफ्तार किया गया है।

मनपा की जमीन खुद की बताई 
बताया जा रहा है कि भू-माफिया शहनवाज ने करीब दो-तीन वर्ष पूर्व गोरेवाडा क्षेत्र की मनपा की जमीन खुद की बताकर मुश्ताक को करीब 18 लाख रुपए में बेची थी। ह्रश्वलाट की रजिस्ट्री भी हुई है। उसके बाद मनपा ने उक्त जमीन को अपने कब्जे में लिया। इससे मुश्ताक , शहनवाज से अपनी रकम वापस मांग रहा था। इसे लेकर दोनों में कई बार विवाद भी हुआ। शहनवाज को जान से मारने की धमकियां भी दी जाती रहीं । तंग आकर शहनवाज ने मामले में ताजबाग क्षेत्र से आपराधिक गिरोह संचालित करने वाले कुख्यात बदमाश आबु की मद्द ली।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button