18 घंटे बैटरी बैकअप वाले Acer के ये 5 नए लैपटॉप मार्किट में हुए लांच, देखिए कीमत व फीचर्स

Acer ने भारत में 5 नए लैपटॉप Acer Swift 5, Acer Swift 3 (SF314-59), Swift 3 (SF313-53), Acer Swift 3X और Acer Aspire 5 लॉन्च किए हैं. इन पांचों लैपटॉप में 11th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इन लैपटॉप में बेहतर ग्राफिक्स कार्ड का इस्तेमाल किया गया है. इन सभी लैपटॉप की बिक्री नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी.

Acer Swift 5 अपने प्रीमियम डिजाइन की वजह से काफी इम्प्रेस करता है. यह बेहद स्लिम लैपटॉप है. यह हाई क्वालिटी मटेरियल से बना है. इनमें मैग्नेशियम लिथियम और मैग्नेशियम एल्युमिनियम चेसिस का इस्तेमाल किया गया है इस लैपटॉप का वजन महज 1.19किलोग्राम है और ऐसे में इसे कैरी करने में कोई दिक्कत नहीं होती.

इन्हें एसर ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन, एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स और रिलायंस डिजिटल से खरीदा जा सकेगा. इन लैपटॉप में 6 जीबी से लेकर 8 जीबी तक के रैम लगे हैं और इनकी स्टोरेज क्षमता 256GB से लेकर 2TB तक की है.

Acer Swift 5 में 14-इंच का Full HD (1920×1080 पिक्सल) LCD, IPS डिस्प्ले दिया गया है. खास बात ये है कि इसमें बेजल को कम किया गया है. डिस्प्ले बेहद रिच और ब्राइट है ऐसे में इस लैपटॉप पर फिल्म, गेम्स और वीडियो देखने में मजा आएगा. यह मल्टी-टच डिस्प्ले और काफी फास्ट है. सेफ्टी के लिए स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button