इलाहाबादः महिला जज को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

लखनऊ/इलाहाबाद। यहां सिविल जज (सीनियर डिवीजन) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। महिला जज ने गुरुवार को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मोबाइल को सर्विलांस पर रखकर पुलिस ने नंबर को चिन्हित कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की अपर सिविल जज श्वेता वर्मा को एक दबंग ने अपने पक्ष में फैसला कराने के लिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, पूरे परिवार को खत्म करने का धमकी भरा मैसेज भी आया। इसके बाद महिला जज ने कर्नलगंज थाने में मामले की शिकायत की।
नंबर को हो गई पहचान
क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज वीरेंद्र कुमार का कहना है कि किसी युवक ने फोन पर केस का स्टे खत्म करने के लिए महिला जज को धमकी दी है। जिस नंबर से फोन आया था, उसकी पहचान कर ली गई है। ये नंबर यूपी के सोनभद्र जिले का है। फोन की पूरी हिस्ट्री निकाल कर मामले की जांच हो रही है।
क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज वीरेंद्र कुमार का कहना है कि किसी युवक ने फोन पर केस का स्टे खत्म करने के लिए महिला जज को धमकी दी है। जिस नंबर से फोन आया था, उसकी पहचान कर ली गई है। ये नंबर यूपी के सोनभद्र जिले का है। फोन की पूरी हिस्ट्री निकाल कर मामले की जांच हो रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]