पुणे-बैंगलुरू हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

नावेद सैफी
पुणे। केलेवड़े गांव के पास पुणे- बैंगलुरु हाईवे पर गुरुवार शाम स्विफ्ट कार और टैंकर की टक्कर में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। घायलों का पुणे के निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक पुणे से सतारा की ओर जा रही स्विफ्ट कार ने आगे हाईवे किनारे खड़े टैंकर को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई और तीन अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हुए। उन्हें पुणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से आज सुबह एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद से ही टैंकर चालक फरार चल रहा है। बताया जाता है कि स्विफ्ट कार में सवार सभी लोग मुंबई के रहनेवाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]