RTI से बाहर रखने पर पाकिस्तान में हिंदुओं का प्रदर्शन

पेशावर। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कार्यकर्ताओं ने हाल में लागू किए गए ‘सूचना के अधिकार अधिनियम’ से खुद को बाहर रखे जाने का विरोध किया है। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि अल्पसंख्यकों को सूचना प्राप्त करने की कथित तौर पर अनुमति नहीं दी गई है।
इसी के विरोध में हिंदुओं ने खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ‘ऑल पाकिस्तान हिंदू राइट्स मूवमेंटस’ (एपीएचआरएम) के सदस्यों ने इस कानून के दायरे से अल्पसंख्यकों के कथित बहिष्कार के खिलाफ यहां प्रेस क्लब की इमारत के बाहर प्रदर्शन किया।
अल्पसंख्यक समूह के नेताओं ने आरोप लगाया कि खैबर की सरकार उन्हें उनका हक नहीं दे रही है और उनके प्रति ‘भेदभावपूर्ण रवैया’ अपनाया जा रहा है। एपीएचआरएम अध्यक्ष हारन सराब दियाल ने कहा कि सूचना प्राप्त करने से रोकना अल्पसंख्यकों को और उनके नागरिक तथा राजनीतिक अधिकारों को कमजोर करेगा। प्रदर्शन के दौरान इस कानून के तहत अल्पसंख्यकों को सही सूचना उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]