2021 और 2022 टी20 में विश्व कप को लेकर आज आईसीसी करेगा अहम बैठक

कोरोना वायरस के चलते 2020 टी20 वर्ल्ड कप  टल गया लेकिन अब सवाल ये है कि अगले वर्ष हिंदुस्तान में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप क्या ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट कर दिया जाएगा?इसी मामले पर शुक्रवार को आईसीसी की मीटिंग में भाग लेने वाले हैं, जिसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ भी शामिल होंगे।

इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद, सीए 2021 में स्थगित टी 20 विश्व कप की मेजबानी करना चाहता है. लेकिन भारतीय बोर्ड 2021 में विश्व कप के आयोजन की मेजबानी के अपने अधिकारों को देने के लिए तैयार नहीं है.

शुक्रवार को होने वाली आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में ये तय होगा कि 2021 में टी20 विश्व कप कहां होगा और 2022 में कहां खेला जाएगा. पहले की सूची के मुताबिक 2022 की टी20 विश्व कप भारत मे होना था. लेकिन अगर 2021 में टी20 विश्व कप आखिर भारत मे आयोजन किया जाता है तो 2022 में ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में होगा.

मीटिंग में दोनों के बीच टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर चर्चा होने वाली है। उम्मीद है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली व सचिव जय शाह के साथ सीए के अर्ल एडिंग्स व निक हॉकले 2021 व 2022 चरण की मेजबानी को लेकर आम सहमति पर पहुंच जायेंगे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button