एंटी भू-माफिया अभियान के तहत कोरोड़ो की जमीन कराई गई खाली

प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अवैध तरीके से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालो से जमीनों को मुक्त कराने का जो संकल्प लिया था और अपने मातहतों को इसके लिये सख्त निर्देश भी दिये थे।

प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अवैध  तरीके से सरकारी जमीनों (land) पर कब्जा करने वालो से जमीनों को मुक्त कराने का जो संकल्प लिया था और अपने मातहतों को इसके लिये सख्त निर्देश भी दिये थे। 

उसका असर गौतम बुद्ध की धरती सिद्धार्थनगर जिले में भी दिखने लगा हैं। योगी के इस काम को करने का बीड़ा उठाया है जिले के डुमरियागंज के उपजिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद और विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र सिंह ने।

पिछले 3 महीनो से लगातार विधायक की पहल पर जिले की डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में 25 जगहों पर कई भू माफियो के कब्जे से अबतक करीब 204 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराकर उपजिलाधिकारी न्यायालय द्वारा निरस्त कर सरकारी भूमि घोषित कर दिया है।सरकारी जमीनों को से लगातार अवैध कब्जेधारियो से मुक्त कराये जाने को विधायक ने अच्छा कदम बताते हुए कहा कि ये जो जमीनों को खाली कराया जा रहा है।

ये भी पढ़े-पीएम के विजन के अनुरूप भारत को बनाएंगे विश्व गुरु : सीएम योगी

इन जमीनों पर जल संचयन के लिये पोखरा,हॉस्पिटल,पार्क,किसान कल्याण केंद्र सहित अन्य विकास कार्य कराये जायेगे जिसका सीधा फायदा आमजनमानस को होगा।3महीने से एंटी भू-माफिया लगातार चलाया जा रहा है और अबतक 204 एकड़ भूमि (land) को खाली कराया जा चुका है।अभी तो ये शुरुआत हुई है।

आगे भी जिन लोगो ने सरकारी जमीनों (land) को अबैध तरीके से अपना लिया है उनसे अबैध कब्जा हटवाकर सरकारी जमीन खाली करवाने का काम चलता रहेगा।वही प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध तरीके से सरकारी जमीनों पर फर्जी तरीके से अपना नाम दर्ज कराकर कब्ज़ा करने वालो में हड़कम्प मचा हुआ है।

रिपोर्ट – धर्मवीर गुप्ता 

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button