25 बैंकों से 2600 करोड़ के लोन फ्रॉड केस में मुंबई की फर्म का डायरेक्टर अरेस्ट

मुंबई। ईडी (इन्फोर्समेंट डायरेक्ट्रेट) ने मुंबई की एक फर्म के डायरेक्टर को अरेस्ट किया है। उस पर देश के 25 बैंकों से 2600 करोड़ रुपए के लोन फ्रॉड केस में शामिल होने का आरोप है। इसे देश के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड मामलों में से एक माना जा रहा है। ईडी PMLA (प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत इस मामले की जांच कर रहा है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक ऑफिशियल्स ने बताया है कि एजेंसी ने विजय एम. चौधरी को PMLA के प्रोविजंस के तहत मंगलवार रात अरेस्ट किया। चौधरी जूम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर और मेन कंट्रोलर है। ईडी को इस मामले में चौधरी की लंबे वक्त से तलाश थी। चौधरी पर आरोप है कि उसकी फर्म और उसके कंट्रोलर्स ने देश के 25 बैंकों के साथ 2650 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की।
US में 1280 एकड़ जमीन पहले ही जब्त
ईडी ने सीबीआई की एक FIR के आधार पर PMLA के तहत चौधरी पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। ईडी इस मामले में जुलाई 2015 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में चौधरी की 1280 एकड़ जमीन पहले ही जब्त कर चुकी है। कहा जा रहा है कि ईडी के ऑफिशियल्स चौधरी को जल्द ही इंदौर की एक कोर्ट में पेश कर सकते हैं क्योंकि जूम डेवलपर्स को इंदौर और मुंबई से ऑपरेट किया जा रहा था।

485 कंपनियां बना रखी हैं
ईडी चौधरी को इस मामले का मास्टरमाइंड मान रही है। चौधरी पर आरोप है कि उसने अपने और अपने सहयोगियों के नाम से 485 कंपनियां बना रखी हैं। एजेंसी अब तक चौधरी की 130 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त कर चुकी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button