लखनऊ: करंट लगने से बैंड पार्टी के 3 मजदूरों की मौत, मचा हड़कंप

बीती रात काकोरी थाना क्षेत्र के घुरघुरी तालाब चौकी अंतर्गत रानी खेड़ा गाँव में दर्दनाक हादसा हो गया

बीती रात काकोरी थाना क्षेत्र के घुरघुरी तालाब चौकी अंतर्गत रानी खेड़ा गाँव में दर्दनाक हादसा हो गया जहां बारात के साथ सर पर लाइट लेकर चल रहे बैंड पार्टी 3 मजदूरों (workers ) की हाई टेंशन तार की जद में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बैंड पार्टी के मजदूरों की मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़े-लखनऊ: सीएम योगी ने डा. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

सूचना पाकर पहुंची काकोरी पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कई और मजदूरों को करंट लगा है जिससे कई अन्य घायल हो गए हैं लेकिन पुलिस किसी के भी घायल होने की बात से इनकार कर रही है। जानकारी के अनुसार काकोरी थाना क्षेत्र के घुरघुरी तालाब चौकी अंतर्गत रानी खेड़ा में रहने वाली लक्ष्मी देवी की बेटी की बुधवार की रात सरोजनी नगर से बारात आनी थी। बारात उनके घर से करीब 500 मीटर दूरी की पर थी बैंड की धुन पर बाराती नाच रहे थे तभी अचानक एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बारात के साथ सर पर लाइट लेकर चल रहे तीन मजदूर बेनीगंज हरदोई के रहने वाले 50 वर्षीय जगदीश 45 वर्षीय राजू 32 वर्षीय राजकुमार हाईटेंशन तार की जद में आकर बुरी तरह से घायल हो गए।

मजदूरों (workers ) के करंट लगने के बाद बारात में हड़कंप मच गया लोग इधर-उधर भागने लगे की चीख पुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना काकोरी पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और करंट की जद में आए मजदूरों को तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां जगदीश

राजू और राजकुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि करंट की जद में आकर हुई 3 मजदूरों की मौत की घटना में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है बारात में शामिल तीन मजदूरों (workers ) की करंट से हुई मौत की खबर के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। इंस्पेक्टर काकोरी प्रमेन्द्र सिंह का कहना है कि करंट की जद में आकर 3 मजदूरों की मौत हुई है उन्होंने किसी के भी घायल होने की बात से इनकार किया है।

हालांकि ग्रामीणों में इस घटना को लोग को लेकर रोष है ग्रामीणों का कहना था कि मजदूरों की मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग है बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही 3 मजदूरों की जान गई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक ही गांव के 3 मजदूरों की मौत की खबर जब बेनीगंज हरदोई पहुंची तो वहां कोहराम और मातम का माहौल बन गया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button