30वीं पुणे इंटरनेशनल मैराथन 6 दिसंबर को, ललिता बाबर बनी ब्रांड एम्बेसडर

marathonतहलका एक्सप्रेस

पुणे। वर्ल्ड फेमस पुणे इंटरनेशनल मैराथन इस साल 6 दिसंबर को आयोजित होगी। इस साल होनेवाली 30वीं इंटरनेशनल मैराथन का ब्रांड एम्बेसडर 2016 में आयोजित होने वाले रियो ओलंपिक के लिए चयनित धाविका ललिता बाबर को बनाया गया है। यह जानकारी संयोजक अभय छाजेड़ और प्रह्लाद सांवत ने आज (मंगलवार) एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

प्रह्लाद सावंत ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी देश के साथ विदेशों के धावक भी इस मैराथन में भाग लेने वाले हैं। इसमें कीनिया, इथोपिया, तंजानिया के खिलाड़ियों की संख्या सबसे ज्यादा है। पुरुषों के लिए फुल मैराथन( 42.195 किलोमीटर), हाफ मैराथन (21कि.मी) और 10 किलोमीटर की होगी। वहीं महिलाओं के लिए हाफ मैराथन (21किलोमीटर) ओर 10 किलोमीटर की होगी। इस बार 3.4 किलोमीटर की चैरिटी मैराथन का भी आयोजन किया गया है।

रुट में होगा बदलाव

इंटरनेशनल एथलेटिक्स महासंघ के नियमों के अनुसार पुणे मैराथन के रुट में इस साल बदलाव किया जाना है। आयोजकों ने नए रुट का प्रस्ताव महासंघ को भेज दिया गया है। उनके प्रतिनिधि द्वारा अक्टूबर माह के आखिरी में इस रुट का मुआयना करने के बाद ही परमिशन मिल सकती है। मैराथन में भाग लेने के लिए www.marathonpune.com इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

कौन हैं ललिता बाबर?

महाराष्ट्र के सतारा जिले के माण इलाके के मोही गांव में एक मजदूर परिवार में जन्मी ललिता बाबर रेलवे में नौकरी करती हैं। कई नेशनल, इन्टरनेशनल प्रतियोगिताओं में देश का नाम रौशन करने वाली ललिता चार बार हाफ मैराथन जीत चुकी हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button