30 वर्ष की आयु से पहले यौन संबंध बनाने वालों की तादाद 90 प्रतिशत के करीब

 भारत में सेक्‍स जीवन पर हुए एक सरकारी सर्वेक्षण में चौकाने वाले तथ्‍य सामने आए हैं इसमें बताया गया है कि राष्ट्र में 30 वर्ष की आयु से पहले यौन संबंध बनाने वालों की तादाद 90 प्रतिशत के करीब है गवर्नमेंट ने 2015-16 में कराया था इसमें बताया गया है कि पुरुषों ने पहली बार यौन संबंध 20 से 24 वर्ष की आयु में बनाए वहीं स्त्रियों के मामले में यह आयु 15-19 साल थी आयु में यह फर्क लड़के  लड़की की विवाह की आयु के हिसाब से है इस मामले में शिक्षा का रोल सबसे बड़ा है उच्‍च एजुकेशन के लिए लोगों को ज्‍यादा समय तक कॉलेज में रुकना पड़ता है, उनकी विवाह बाद में होती है इसलिए उनके यौन संबंध बनाने की आयु भी बदल जाती है एक तथ्‍य यह भी निकला कि उत्‍तर हिंदुस्तानियों की सेक्‍स जीवन दक्षिण की तुलना में ज्‍यादा संतुलित है

Image result for 30 वर्ष की आयु से पहले यौन संबंध बनाने वालों की तादाद 90 प्रतिशत के करीब

शादी पूर्व संबंध अब भी वर्जित
सर्वेक्षण में पाया गया कि हिंदुस्तान में विवाह पूर्व संबंध को अब भी वर्जित माना जाता है   15 से 24 वर्ष की आयु के 11 प्रतिशत पुरुष  2 प्रतिशत महिला ही विवाह पूर्व संबंध बना पाए थे हालांकि छत्‍तीसगढ़  मध्‍य प्रदेश में यह आंकड़ा क्रमश: 21.1 प्रतिशत  20.7 प्रतिशत है एनएफएचएस ने सर्वेक्षण के आंकड़े करीब एक लाख पुरुषों  स्त्रियों से बात करने के बाद तैयार किए हैं

उत्‍तर हिंदुस्तान में हरियाणा, पंजाब सबसे आगे
एनएफएचएस के मुताबिक उत्‍तर भारतीयों की सेक्‍स जीवन दक्षिण हिंदुस्तान से ज्‍यादा संतुलित है हरियाणा, पंजाब, छत्‍तीसगढ़  पश्चिम बंगाल में सर्वेक्षण से पहले के 4 हफ्तों के अनुभव के बारे में पूछा गया था लाइव मिंट में छपे सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 55 प्रतिशत महिला और पुरुष का कहना था कि बीते 4 सप्‍ताह में उन्‍होंने यौन संबंध बनाएमध्‍य प्रदेश  राजस्‍थान में भी यह फीसदी बेहतर था वहीं राष्‍ट्रीय स्‍तर पर 47 प्रतिशत पुरुष  48 प्रतिशत स्त्रियों ने बीते चार सप्ताह में यौन संबंध बनाने की बात स्‍वीकार की

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button