300 करोड़ की मालकिन अब जेल में लगाएगी झाड़ू और धोएगी बर्तन

मुंबई। करीब 300 करोड़ की मालकिन और मैगजीन फोर्ब्स की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल रही इंद्राणी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा की उसे ये दिन देखना होगा। महल जैसे एयरकंडीशनर घर में रहने वाली इंद्राणी अब मुंबई की भायखला महिला जेल की कैदी हो गई है। जहां उसे मखमली गद्देदार आरामदायक बिस्तर की जगह खटमल, मक्खी-मच्छर और गर्मी एवं उमस से भरी कोठरी में रातें बितानी होंगी। उसे 14 दिन 14 दिन जेल बिताने होंगे। सोमवार को इस मामले के तीनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी खत्म हो गई। अदालत ने आरोपी इंद्राणी मुखर्जी उसके ड्राइवर श्यामवीर राय को जेल भेज दिया। तीसरे आरोपी संजीव खन्ना को पुलिस जांच के सिलसिले में कोलकाता ले गई है।
शीना मर्डर केस की मुख्य आरोपी उसकी मां इंद्राणी की शुरू से ही ऐशोआराम की जिंदगी जीना चाहती थी। इस मुकाम को हासिल करने के लिए उसने रिश्तों की परिभाषा ही बदल दी। उसने हर वह काम किया जो उसे इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंचा सकता था। बीते एक महीने से पुलिस की हिरासत में चल रही इंद्राणी के बारे में हर दिन हर घंटे चौकाने वाले खुलासे हुए। असम के गुवाहटी शहर से मुंबई की हाई सोसायटी तक का उसका सफर बेहद चौकाने वाला है। आखिर इंद्राणी ने कम समय में वह सब हासिल कर लिया जो उसकी हसरत थी। अब वह 14 दिन तक जेल में रहेगी। यहां उसको विचाराधीन महिला कैदियों के साथ रखा गया है। जेल मेन्युअल के अनुसार उसका डेली रुटीन एक मेम साब की तरह न रहकर एक कैदी की तरह रहेगा। उसे जेल में झाड़ू लगाने से लेकर टॉयलेट जाने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ेगा, उसे हर वह काम करना पड़ेगा जो विचाराधीन कैदी से कराए जाते हैं। अगर इस मामले में इंद्राणी को सजा हो जाती है तो उसके करने लायक काम दिया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]