आगरा: इंडियन ओवरसीज बैंक में 58 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

आगरा में बदमाशों ने बड़ी बारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द है कि ताजनगरी के थाना सदर क्षेत्र स्थित रोहता इंडियन ओवरसीज बैंक में बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर असलो की नोक पर 4 बदमाशों ने 58 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया।

आगरा में बदमाशों ने बड़ी बारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द है कि ताजनगरी के थाना सदर क्षेत्र स्थित रोहता इंडियन ओवरसीज बैंक (Bank) में बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर असलो की नोक पर 4 बदमाशों ने 58 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर आगरा पुलिस ने जगह जगह चेकिंग अभियान शुरू कर दिया, लेकिन बैंक डकैती बाले बदमाश फरार हो गए ।

ये भी पढ़े-रायबरेली: कमला नेहरू ट्रस्ट की जमीन पर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई….

शाम करीब 4:30 बजे हुई लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने पहले एटीएम पर खड़े ऑफिसर पर तमंचे तान कर अंदर लाये फिर सभी बैंक (Bank) कर्मचारियों को बंधक बनाया फिर दिया लूट की घटना को अंजाम उसके बाद पुलिस लुटेरों को पकड़ने की पूरी कोशिश करने में जुटी है। बैंक मैनेजर की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई

पुलिस ने बताया कि चार लड़कों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है, जो हथियारों से लैस थे। बैंक परिसर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी।वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने रेंज स्कीम लागू कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसपी सिटी आगरा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।

बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस बैंक (Bank) में लगे सीसीटीवी तथा आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button