42.50 लाख रूपए की कीमत के साथ BMW की 3 Series GT Shadow Edition हुई लांच, जानिए फीचर्स

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने बुधवार को BMW 3 Series Gran Turismo शैडो एडिशन के लॉन्च की घोषणा की है। नए शैडो एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 42.50 लाख रुपये है। बीएमडब्ल्यू की यह कार ऐल्पाइन वाइट, मेल्बर्न रेड मटैलिक, ब्लैक सैफाइअर मटैलिक और एस्टोरिल ब्लू मटैलिक इन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। शैडो एडिशन का प्रॉडक्शन बीएमडब्ल्यू के चेन्नई प्लांट में किया गया है।

BMW 3 Series GT Shadow Edition के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 248 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,450- 4,800 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि BMW अपनी नई 3 Series GT की चेन्नई मैन्युफैक्चरिंग में असेंबलिंग करती है। इसके अलावा कंपनी केवल इसके सिंगल पेट्रोल वेरिएंट 330i M Sport को बनाती है, जो चार कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें अल्पाइन व्हाइट, मेलबर्न रेड मैटेलिक, ब्लैक सफायर मैटेलिक और एसटोरिल मैटेलिक शामिल हैं।

इसका इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कार को इस तरह से बनाया गया है कि लंबी यात्रा के दौरान इसमें बैठे लोगों को आरामदायक राइडिंग का अनुभव मिले।नई BMW 3 Series GT का लुक कई मायनों में पुराने जेनरेशन वाले मॉडल जैसा ही है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए, जिन्हें जेट ब्लैक फिनिश दिया गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button