600 मान्यता प्राप्त पत्रकार करेंगे विधानसभा कार्यवाही का कवरेज

तहलका एक्सप्रेस, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के इतिहास में पहली मर्तबा छः सौ मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सदन की कार्यवाही की कवरेज के पास जारी किये जा रहे हैं. विधान सभा की दो मीडिया दीर्घाओं में सीमित स्थान होने की स्थिति में विधान भवन प्रेस रूम में पत्रकारों को बेहतर सहूलियतें देने की तैयारी है. उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने बुधवार को उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के प्रतिनिधियों के साथ मानसून सत्र के पूर्व हुयी मीडिया समन्वय बैठक में यह बातें कही हैं. उन्होने बताया कि चौदह अगस्त से शुरू होने वाले सत्र में सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के नब्बे फीसदी से ज्यादा उत्तर समय से आनलाइन उपलब्ध होंगे. विधान सभा की कार्य सूची और सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों को बैठक से पहले ही आनलाइन देखा जा सकेगा.
बैठक में विधानसभा सचिवालय द्वारा स्थानाभाव के चलते मीडिया के प्रवेश पत्रों को सीमित करने की बात कही गई जिसपर संवाददाता समिति ने अपनी असहमति ब्यक्त की. समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी का कहना था कि विधान सभा की कारवाही की कवरेज के लिए राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त सभी संवाददाताओं को समान अवसर मिलना चाहिए. बैठक में तय हुआ है कि मानसून सत्र समाप्त होने के बाद पत्रकारों और विधानसभा अध्यक्ष के साथ भविष्य में सत्र के दौरान मीडिया कवरेज के लिए एक नई नीति बनाने पर मंथन होगा. समिति की मांग पर विधान सभा के प्रमुख सचिव ने विधान भवन स्थित प्रेस रूम के सुन्दरीकरण और कवरेज हेतु संसाधन बढाने पर अपनी सहमति जताई है और आगामी सत्र के दौरान ही इस विषय में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]