ट्रैक्टर परेड को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर शुरू हुई हाई लेवल मीटिंग

ट्रैक्टर परेड को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर पर हाई लेवल मीटिंग जारी है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, गृह सचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, आईबी चीफ, दोनों गृह राज्य मंत्री शामिल हैं. बता दें कि, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट और सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था जिसकी जानकारी भी गृह मंत्री को दी जाएगी.

दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन खत्म होते नजर नहीं आ रहा. सरकार के साथ कई दौर की बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकला है. ट्रैक्टर परेड (tractor rally) को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर पर हाई लेवल मीटिंग जारी है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, गृह सचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, आईबी चीफ, दोनों गृह राज्य मंत्री शामिल हैं. बता दें कि, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट और सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था जिसकी जानकारी भी गृह मंत्री को दी जाएगी.

दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर परेड (tractor rally) को 37 शर्तों के साथ एनओसी दी है. जिसमें तय रूट पर ट्रैक्टर परेड (tractor rally) ही निकलेगी, भड़काऊ भाषण और हथियार की मनाही होगी. परेड (tractor rally) के लिए दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक का समय तय किया गया है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से जब पूछा गया कि किसानों का आंदोलन कब खत्म होगा तो उन्होंने कहा कि विरोध जल्द खत्म हो जाएगा. तोमर ने आगे कहा कि वे (किसान) गणतंत्र दिवस के बजाए किसी और दिन चुन सकते थे, लेकिन उन्होंने अब ऐलान कर दिया है. बिना किसी दुर्घटना के शांतिपूर्ण ढंग से रैली आयोजित करना किसानों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय है.

वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि, जो किसान दिल्ली बॉर्ड, हरियाणा और पंजाब में आंदोलन कर रहे हैं उन्हें उनका पूरा समर्थन है. उन्होंने कहा, जिनके हाथों में सत्ता है उन लोगों को किसानों की कोई परवाह नहीं है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबतक इसकी क्या जांच की है. केंद्र सरकार सिर्फ किसानों के साथ नौटंकी कर रही है. क्या पंजाब पाकिस्तान है? उसपर निर्णय अबतक क्यों नहीं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button