भारत में 24 घंटे में कोरोना के आए 64,553 नए पॉजिटिव केस, 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत…

64553 new positive cases Corona India :- कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह तक देश में COVID-19 के कुल मामले 24.61 लाख हो चुके हैं.

64553 new positive cases Corona India :-

भारत में 24 लाख के पार हुए कोरोना के मामले…

देश में 24 घंटे में 64,553 नए केस सामने आए, 1007 लोगों की मौत हुई।

24 घंटे में कोरोना 55,573 कोरोना से ठीक हुए।

देश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 24,61,191 हुई।

भारत मे कोरोना के एक्टिव केस 6,61,595 ।

देश मे कोरोना से अब तक 17,51,555 ठीक हुए।

भारत मे कोरोना से कुल 48,040 मौत हुई।

देश में कोरोना कुल मामलों में से 26.88 फीसदी केस एक्टिव हैं

  • पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 64,553 नए केस दर्ज किए गए हैं,
  • वहीं 1,007 मरीजों की मौत हो गई है.
  • देश में अब तक कुल 24,61,190 कोरोना के मामले हो चुके हैं.
  • इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी 17 लाख के पार चल रही है.
  • अब तक 17,51,555 लोग कोरोना से जीत चुके हैं.
  • पिछले 24 घंटों में 55,573 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
  • देश का रिकवरी रेट 70.17% चल रहा है.
  • कोरोना कुल मामलों में से 26.88 फीसदी केस एक्टिव हैं.

देश में कोरोना की मृत्यु दर अभी 1.95 फीसदी है

  • वहीं, देश में अब तक कोरोना से 48,049 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • कोरोना की मृत्यु दर अभी 1.95 फीसदी है.
  • केंद्र सरकार का लक्ष्य इसे 1 फीसदी के नीचे लाना है.
  • देश में अभी कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 7.60% पर चल रहा है.
  • यानी कि जितने सैंपलों की जांच हो रही है,
  • उनमें से 7.60 फीसदी मामले कोरोना से संक्रमित निकल रहे हैं.
  • वैसे 13 अगस्त को अबतक के सबसे ज्यादा सैंपलों की जांच हुई है.
  • 13 अगस्त को एक दिन के भीतर 8,48,728 सैंपलों की जांच की गई है.
  • वहीं महामारी शुरू होने से लेकर 13 अगस्त की तारीख तक 2,76,94,416 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है.
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button