AAP के लाइव डेमो पर चुनाव आयोग ने कहा, बन सकता है EVM चोरी का मामला

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी की ओर से EVM को हैक करने के दावे को एकबार फिर जोरदार तरीके से खारिज किया है। दिल्ली विधानसभा मे आप नेताओं की ओर से EVM हैक करने के लाइव डेमो का दावा करने के बाद आयोग ने कहा कि वह अभी भी इस बात पर कायम है कि EVM को हैक नहीं किया जा सकता है और यह सुरक्षित तकनीक है।

आयोग ने कहा कि जो EVM उनकी निगरानी में नहीं है उसकी सुरक्षा के लिए वह जिम्मेदार नहीं है। आयोग ने यह भी संकेत दिया कि अगर AAP नेताओं ने दिल्ली विधानसभा उपचुनाव में प्रयोग की गई EVM को अपने डेमो के लिए लिया होगा तो यह गंभीर मामला होगा और इसमें चोरी का केस दर्ज किया जा सकता है।

आयोग ने कहा कि अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि दिल्ली विधानसभा में जो EVM का उपयोग किया गया वह कहां से लाई गई और किस तरह की मशीन थी। अगर यह कोई दूसरा EVM जैसा मॉडल था तो फिर आयोग को कोई आपत्ति नहीं है। आयाेग ने यह भी कहा कि AAP नेताओं की ओर से डेमाे में दावा किया गया कि मदर बोर्ड बदली जा सकती है या फिर कोड बदलकर वोटिंग प्रभावित हो सकती है, उनके ये दावे पूरी तरह गलत हैं। आयोग के सूत्रों के अनुसार ये सभी चुनाव के दौरान लॉक होते हैं और कोई इसे बदल नहीं सकता है।

लेकिन चुनाव आयोग EVM सहित पूरी चुनावी प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल से चिंतित है। मालूम हो कि चुनाव आयोग ने पहले ही EVM के मुद्दे पर सभी दलों की दलील को सुनने के लिए 12 मई को एक सर्वदलीय बैठक बुला रखी है। सूत्रों के अनुसार इसमें राजनीतिक दल के अलावा कुछ एक्सपर्ट्स को भी बुलाया जा रहा है। मीटिंग में आयोग EVM से जुड़े तमाम सवालों और संदेहों को सुनेगा और उन्हें दूर करने की कोशिश करेगा।

सूत्राें के अनुसर अगर इस बैठक में दल संतुष्ट नहीं हुए तो फिर आगे EVM को हैक करने की चुनौती दी जा सकती है। दरआल 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद कई विपक्षी दलों ने EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। तब से यह विवाद लगातार चल रहा है। आम आदमी पार्टी के अलावा मायावती, अखिलेश यादव सहित कांग्रेस ने भी EVM पर सवाल उठाए।

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों से लेकर तमाम एक्सपर्ट ने इस मसले पर आयोग के प्रति अपना समर्थन दिया है। चुनाव आयोग में सलाहकार की भूमिका निभा चुके के. जे. राव ने EVM पर उठ रहे सवालों पर दु:ख जताते हुए कहा कि इससे देश का नाम खराब हो रहा है और उन्होंने इस सिस्टम को पूरी तरह सुरक्षित बताया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button