अदिति राव हैदरी: कुछ ऐसी है इनकी कहानी, लोगों के लिए बन सकती हैं मिसाल

बॉलीवुड़ एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। संजीदा चेहरा, गुमसुम आंखें और स्वभाव व एक्टिंग से लोगों के दिलों में बसने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने बॉलीवुड़ के साथ ही तमिल, तेलुगू‌ और मलयालम फ़िल्मों में भी अपना नाम बनाया है।

मुस्कान आज़मानी

बॉलीवुड़ एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। संजीदा चेहरा, गुमसुम आंखें और स्वभाव व एक्टिंग से लोगों के दिलों में बसने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने बॉलीवुड़ के साथ ही तमिल, तेलुगू‌ और मलयालम फ़िल्मों में भी अपना नाम बनाया है। इनके बारे में एक किस्से का प्रचलन है कि ये बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री, डांसर और सिंगर हैं, जो हर फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ही परफ्यूम का इस्तेमाल करती हैं। परफ्यूम्स की ये इतनी शौकीन हैं कि दोबारा उसका इस्तेमाल कभी नहीं करती है।

शुरुआती जीवन

आज ही के दिन सन 1980, हैदराबाद में अदिति राव का जन्म हुआ। अदिति के पिता मुस्लिम परिवार से थे, जिनका नाम एहसान हैदरी और मां विद्या राव हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अदिति अपने परिवार की इकलौती संतान है। महज़ 2 वर्ष की उम्र में अदिति के माता-पिता का तलाक होने के बाद वह अपनी मां के साथ दिल्ली में रहने लगी। इन्होंने अपनी पढ़ाई ‘ए कृष्णमूर्ति फाउंडेशन स्कूल इंडिया’ और ग्रेजुएशन ‘लेडी श्री राम कॉलेज’ से किया है।

5 साल की उम्र से ही भरतनाट्यम सीखने की चाह ने उनको प्रसिद्ध डांसर ‘लीला सैमसंग’ का शिष्य बना दिया। बतौर डांसर अदिति 11 साल से ही कला का प्रदर्शन करने भारत और विदेश की यात्रा पर जाने लगी।

‘दिल्ली-6’ से बॉलीवुड़ में एंट्री

अदिति ने फ़िल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ देखने के बाद एक्ट्रेस बनने की ठानी। साल 2004 में ‘श्रीरंगम’ फ़िल्म में बतौर नर्तकी काम किया। कई अंतरराष्ट्रीय समारोह में प्रदर्शित होने के बाद, इस फिल्म को भारत में दिखाया गया। इस फिल्म को तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। जिसके बाद साल 2009 में ‘दिल्ली-6’ अदिति की पहली बॉलीवुड़ फ़िल्म बनी।

अनसक्सेसफुल रही लव स्टोरी

बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही इन्होंने भारतीय राजस्व के पूर्व अधिकारी और टीवी अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई थी। इनकी मुलाकात आदित्य से कॉलेज के दिनों में हुई थी। मात्र 21 साल में ही हुई शादी को इन्होंने सिक्रेट मैरिज रखा। प्यार गहरा होने के बावजूद भी साल 2013 के एक इंटरव्यू में उन्होंने सत्यदीप से अलग होने की बात बोली। हालांकि, दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं।

बॉलीवुड़ फ़िल्मों का सफ़ल सफर

2011 में आई ‘रॉकस्टार’ ने अदिति को बॉलीवुड में पहचान दिलाई। फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ बताया कि ‘उन्हें मुख्य किरदार निभाना है ना कि सहायक की भूमिका को।’

फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने अदिति को एक सहयोगी किरदार निभाने का इस फिल्म में मौका दिया। इसके बाद फिल्म ‘लंदन पेरिस न्यूयॉर्क’ में इन्होंने मुख्य किरदार निभाया। इस फिल्म में इन्होंने दो गाने भी गाए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था, मैं परेशानी में अक्सर डांस करती हैं, क्योंकि यह स्ट्रेस कम करता है।’

‘मर्डर’, ‘बॉस’ और ‘भूमि’ जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय से अदिति ने लोगों का दिल जीता। साल 2018 में ‘पद्मावत’ ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इसमें इन्होंने अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी मेहरून्निसा का किरदार निभाया था। लेकिन, इनका मानना है कि इनको अपना ड्रीम रोल आज तक नहीं मिला, लेकिन मिलेगा जरूर।

अदिति राव हैदरी अपने नाम के पीछे अपनी मां और बाप दोनों का उपनाम लगाती है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ”उनकी मां ने उन्हें पाला है लेकिन अलग होने के बाद भी पिता उनके जिंदगी का एक अहम हिस्सा थे। इसलिए, राव और हैदरी दोनों को वह अपने नाम के पीछे जोड़ती हैं।”

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button