डॉ कफील के पक्ष में आये वकील रिहा किये जाने की मांग की. रासुका लगाने को बताया अन्यायपूर्ण

डॉ कफील के पक्ष में आये वकील
रिहा किये जाने की मांग की. रासुका लगाने को बताया अन्यायपूर्ण ‘

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में अधिवक्ता मंच के तत्वावधान में शहर के कुछ अधिवक्ताओं की एक वर्चुअल मीटिंग हुई जिसमे डॉक्टर कफील खान को बिना शर्त रिहा किये जाने की मांग की गयी। सभा में प्रस्ताव पास किया गया कि डॉक्टर कफील खान से रासुका हटाकर उन्हें बिना शर्त रिहा किया जाए।

राजनैतिक बन्दियों को बिना शर्त रिहा करो।

  • उत्तर प्रदेश में कानून का शासन लागू करो।विरोधियों पर लगाये गए फर्जी मुकदमे वापस लो।
  • उक्त सभा में बोलते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह बहार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून जैसा कानून डॉक्टर कफील पर लागू करना इस कानून का दुरुपयोग है।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर कफील खान ने गोरखपुर में बच्चों की जान बचाने के लिए निजी स्तर पर हर संभव प्रयास किया था और बिहार में आये चमकी बुखार के समय खुद जोखिम लेकर गांव गांव घूमकर मानवता की सेवा की थी.

  • ऐसे डॉक्टर को देश के लिए खतरा बताना शासन की सनक है।

    कई अधिवक्ताओं ने किया वचुअल सभा को सम्बोधित :-

  • एडवोकेट राम किशोर ने कहा कि लोकतंत्र में कानून का शासन होता है.
  • न कि व्यक्ति की सनक का, किन्तु उत्तर प्रदेश में निजी सनक को थोपा जा रहा है।
  • अधिवक्ता शमशेर अली ने कहा कि डॉक्टर कफील को जेल में रखना अन्यायजनक है।
  • एडवोकेट वीरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि कानून के शासन की अवधारणा उत्तर प्रदेश में पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
  • उन्होंनें डा.कफील सहित अन्य सभी राजनैतिक कार्यकर्ताओं को रिहा किये जाने की मांग करते हुए
  • उत्तर प्रदेश में रासुका, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के दुरुपयोग करने और राजनैतिक विरोधियों को फर्जी मुकदमो में फसाने की निंदा की।
  • सभा के बाद प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन के मेल के माध्यम से भेजा गया.
  • जिसमें डॉक्टर कफील से रासुका हटाने और बिना शर्त तुरंत रिहा किये जाने की मांग की गई।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button