बहुत जल्द देखने को मिल सकता है झाँसी में हवाई अड्डा

झांसी में हवाई अड्डा बनाए जाने के लिए काफी समय से कवायद की जा रही है। पहले सेना की भूमि पर बने हवाई अड्डा को विकसित करने की योजना थी। उसके बाद बबीना ब्लाक के सपा चमरौआ गाव में भी एक बार भूमि का निरीक्षण किया गया। लेकिन वह भी फेल हो गया । लगातार प्रयास जारी थे कि झाँसी में भी हवाई उड़ानें शुरू की जा सके । लेकिन नतीजा सिफर रहा।

झांसी में हवाई अड्डा बनाए जाने के लिए काफी समय से कवायद की जा रही है। पहले सेना की भूमि पर बने हवाई अड्डा को विकसित करने की योजना थी। उसके बाद बबीना ब्लाक के सपा चमरौआ गाव में भी एक बार भूमि का निरीक्षण किया गया। लेकिन वह भी फेल हो गया । लगातार प्रयास जारी थे कि झाँसी में भी हवाई उड़ानें शुरू की जा सके । लेकिन नतीजा सिफर रहा।

भूमि का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए

योगी सरकार ने इस बार सुनिश्चित करते हुए झांसी में हवाई अड्डा बनाए जाने के संकेत दिए हैं । इसी के चलते अब एक बार फिर से अधिकारियों की टीम सक्रिय हो चुकी है। कल लखनऊ से आय उच्चाधिकारियों के एक दल ने झाँसी में आकर अधिकारियों के साथ प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

लंबे समय से यहां सिविल हवाई अड्डा बनाने की कोशिश

झांसी में सिविल हवाई अड्डा बनाने की कवायद एक बार फिर तेज हो गयी है। मुख्यमंत्री के सचिव संजय प्रसाद व एयर पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया( एएआई )की टीम ने प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा की।

इसके पूर्व उन्होंने ललितपुर में भी एयर स्टिप का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि झांसी में अभी सेना की हवाई पट्टी है, जिसका मौका पड़ने पर वीआईपी के प्लेन उतारने के लिए उपयोग किया जाता है। लंबे समय से यहां सिविल हवाई अड्डा बनाने की कोशिश चल रही है।

इस बार तहसील सदर के ग्राम सिमरधा में जमीन चिन्हित की गई है, जिसका एएआई के अधिकारी निरीक्षण कर चुके हैं। आज सचिव मुख्यमंत्री ने पूरी टीम के साथ सैन्य हवाई पट्टी व प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पूरी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जायेगी और आदेश मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा आईजी सुभाष सिंह जिलाधिकारी आंद्रा वामसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु व कई अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर-मदन यादव

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button