Farmers Protest: षडयंत्र के जरिए किसान आंदोलन को खत्म करना चाहती है केंद्र सरकार: अजय कुमार लल्लू

संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं की बैठक लेने सहारनपुर जाते समय मुजफ्फरनगर के गुप्ता रिसोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) का मुजफ्फरनगर के कांग्रेसी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।

संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं की बैठक लेने सहारनपुर जाते समय मुजफ्फरनगर के गुप्ता रिसोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) का मुजफ्फरनगर के कांग्रेसी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। कांग्रेसी नेताओं ने ढोल नगाड़े बजवाकर, जोरदार नारेबाजी के साथ फूल माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया।

इस दौरान पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व विधायक पंकज मलिक, जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, नगर अध्यक्ष जुनेद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने बताया कि, संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आया हूं. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में संगठन निर्माण की पूरी प्रक्रिया चल रही है. न्याय पंचायत और ग्राम सभा के गठन की प्रक्रिया चल रही है. फरवरी में सभी न्याय पंचायतों के गठन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी. संगठन के दम पर 2022 में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश में परचम लहराएंगे। किसान आंदोलन पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने कहा कि, किसान आंदोलन का हल सरकार को निकालना है. सरकार वार्ता तो कर रही है लेकिन केवल तारीख पर तारीख दे रही है, षड्यंत्र भी रच रही है. आंदोलन को समाप्त करना चाहती है. दमन करना चाहती है, कल एक पत्रकार जो लगातार पूरे घटनाक्रम को उठा रहा था, उसे गायब कर दिया गया ऐसा हमने सोशल मीडिया पर देखा, जिस तरह की स्थिति है, लोकतंत्र खतरे में हैं, संविधान खतरे में है.

ये भी पढ़ें-  Sakat Chauth 2021: जानिये ‘सकट चौथ’ व्रत रखने की असली वजह !

अगर इन कृषि कानूनों को किसान नहीं चाहता लागू हो, गरीब नहीं चाहता लागू हो, देश का जवान नहीं चाहता लागू हो तो सरकार क्यों जबरन इन कानूनों को लागू कर रही हैं, कांग्रेस पार्टी पूरी तरह राहुल गांधी के नेतृत्व में शांति से आंदोलन करने वाले किसानों के साथ मुस्तैदी से खड़ी है, उनकी आवाज बनेगी. 18 तारीख से विधानसभा सत्र चलेगा इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाएगा, सरकार को घेरा जाएगा. 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस गांव-गांव जा रही हैं, किसानों की आवाज बन रही है, नौजवानों की आवाज बन रही है.

ये भी पढ़ें-   भदोही: नये बजट में निर्यातकों को सरकार से काफी उम्मीदें

उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर है, लाठी खा रही है, संघर्ष कर रही है, जेल जा रहे हैं, उत्तर प्रदेश की आम आवाम की आवाज के साथ हम 2022 में जनता के बीच जाएंगे और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हमें उम्मीद है, भरोसा है कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button